डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Covid Cases in Maharashtra) के 46,406 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 317 कम हैं. इसके अलावा संक्रमण के चलते 36 और लोगों की मौत हुई.
बात अगर गुजरात की करें तो यहां आठ महीने बाद कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 11,176 नए मामले सामने आए और पांच रोगियों की मौत हुई. गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 8,96,894 जबकि मृतकों की तादाद 10,142 हो गई है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में ओमीक्रोन का कोई नया मामला सामने नहीं आया. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 70,81,067 हो गई. मृतकों की तादाद 1,41,737 तक पहुंच गई है.
बुधवार को महाराष्ट्र में संक्रमण के 46,723 मामले सामने आए थे और 32 रोगियों की मौत हुई थी. विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में 34,658 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 66,83,769 हो गई है. राज्य में संक्रमण की दर 94.39 प्रतिशत है.
अन्य राज्यों में क्या है हाल
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,005 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 31,24,524 हो गई जबकि आठ रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 38,397 तक पहुंच गई है. कर्नाटक में दिसंबर के अंतिम सप्ताह के बाद से मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है. बुधवार को राज्य में संक्रमण के 21,390 मामले सामने आए थे.
वहीं, तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,911 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 28,68,500 हो गई है. इसके अलावा 25 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 36,930 तक पहुंच गई है. तेलंगाना में कोविड-19 के 2,707 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,02,801 हो गई जबकि दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद हो गई है. राज्य सरकार के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.