देश में बढ़ रहे Omicron के केस, क्रिसमस, New Year पार्टियों पर इन राज्यों में प्रतिबंध!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 22, 2021, 10:38 AM IST

X-Mas New Year Rules amid Omicron Fear.

कर्नाटक में ओमिक्रॉन की वजह से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है.

डीएनए हिंदी: क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर (New Year 2022) की तैयारियां देशभर में जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं. लोग अपनी छुट्टियां प्लान कर रहे हैं तो कुछ लोग ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं. फेस्टिव सीजन में लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे की वजह से लोगों को कुछ प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है. देश में कई राज्यों ने इसके मद्देनजर गाइडलाइन तय करने का फैसला किया है. 

कर्नाटक में ओमिक्रॉन की वजह से न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year celebrations) के दौरान डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है वहीं बीएमसी ने कहा है कि अब मुंबई में किसी भी तरह के आयोजन के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी, जिसमें मुंबई में 200 या इससे ज्यादा लोग मौजूद  हों.

Maharashtra में Omicron के 11 नए केस, जानें दूसरे राज्यों का हाल

दूसरे राज्यों में कितनी बढ़ी हैं पाबंदियां?

कर्नाटक: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने Covid 19 के Omicron वेरिएंट को लेकर मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर नए साल के जश्न पर कई सारी पाबंदी रहेगी. इसमें क्लब और रेस्तरां में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कस्टमर्स की अनुमति होगी और सभी का कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लिया होना अनिवार्य होगा. इस दौरान किसी विशेष कार्यक्रम या डीजे की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी कस्टमर्स और स्टाफ मेंबर्र का पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य है. यह प्रतिबंध 30 दिसंबर, 2021 से लेकर 1 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे.

दिल्ली: दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने कोरोना पर बैठक की है. अगर ओमिक्रॉन का संक्रमण फैला तो प्रतिबंध बढ़ाए जा सकते हैं. दिल्ली सरकार ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. सरकार ने लोगों से मास्क लगाने की अपील भी की है.

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन से बढ़ते खतरे को देखते हुए बीएमसी ने कहा है कि अब मुंबई में किसी भी तरह के आयोजन के लिए पहले से अनुमति लेनी होगी, जिसमें मुंबई में 200 या इससे ज्यादा लोग मौजूद हों. मुंबई में अब बंद जगहों पर होने वाले आयोजनों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी, जबकि खुले आयोजनों के लिए 25 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति दी जाएगी. लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला किया है.

गुजरात: गुजरात सरकार ने राज्य के 8 बड़े शहरों में लगे नाइट कर्फ्यू  को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है. नाइट कर्फ्यू रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. जानकारी के मुताबिक जिन आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू है उनमें अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शामिल हैं.

कई देशों में फैला ओमिक्रॉन वेरिएंट

ओमिक्रॉन वेरिएंट दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट Omicron का पहले केस 25 नवंबर को साउथ अफ्रीका  से आया था. ओमिक्रॉन के प्रकोप से बचने के लिए फ्रांस और ऑस्ट्रिया जैसे देशों में पाबंदियां लागू की गई हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और कई देश अलर्ट मोड पर हैं. ओमिक्रॉन को देखते हुए नीदरलैंड की सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. ये लॉकडाउन 14 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा.

यह भी पढ़ें-
भारत में Omicron के बढ़कर हुए 156 मामले, जानें अपने प्रदेश का हाल
सेलेब्रिटीज़ क्यों पीते हैं 'काला पानी', 4000 रुपए की बोतल में क्या है खास ?

कोरोना ओमिक्रॉन न्यू ईयर पार्टी क्रिसमस