देश में नहीं थम रही Covid संक्रमण रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 3,37,704 नए केस, 488 लोगों की हुई मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 22, 2022, 11:06 AM IST

Coronavirus Covid-19 crisis. (File Photo)

देश में अब तक 161.16 करोड़ एंटी कोविड वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है.

डीएनए हिंदी: देश में कोविड (Covid-19) संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में शनिवार को 3,37,704 नए कोविड केस सामने आए हैं. अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के 10,050 नए केस सामने आ चुके हैं. 488 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

शुक्रवार की तुलना में 5.43 फीसदी ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.22 फीसदी हो गई है. देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या 21,13,365 हो गई है. देश 161.16 करोड़ वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है.

कितने लोगों को मिली बूस्टर डोज?

देश में 24 घंटे के भीतर 19,60,954 नए लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 74,27,700 लोगों को बूस्टर डोज मिल चुकी है. बीते साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी.


2 फरवरी 2021 से फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू हुआ था. 3 जनवरी से 15-18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीनेट किया जा रहा है.

शनिवार सुबह 8 बजे तक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 21,13,365 मरीजों का इलाज चल रहा है जो पिछले 237 दिनों में सबसे ज्यादा है. वहीं 488 लोगों की मौत भी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 17.22 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत रही. 

किस राज्य में कितनी हुई मौत?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 488 नए केस सामने आए जिनमें से 106 की केरल में, महाराष्ट्र में 52, दिल्ली में 38 और पश्चिम बंगाल में 35 लोगों की मौत हुई. आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कोरोना संक्रमण से कुल 4,88,884 लोग जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को दूसरी बीमारियां भी थीं.

यह भी पढ़ें-
COVID : औरतों को Vaccine लगाने में पीछे हैं Metro Cities, बिहार-असम हैं बेहतर परफ़ॉर्मर

क्यों महिलाओं की तुलना में पुरुषों के लिए ज्यादा खतरनाक है Covid?

 

कोरोना कोविड कोरोना संक्रमण ओमिक्रॉन हेल्थ मिनिस्ट्री