डीएनए हिंदी: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोविड (Covid-19) के 2,47,417 नए केस सामने आए हैं. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच हाल के दिनों में यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हों.
देश में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं. ओमिक्रॉन से संक्रमित 2,162 नए मरीज ठीक हो गए हैं. बढ़ते कोरोना संकट के बीच युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. देश में करीब 154.61 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
क्यों मुश्किल में हैं Omicron वेरिएंट की हमनाम बिजनेस कंपनियां?
कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 11,17,531 पहुंच गई है. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3.08% हो गई है. देश में कोरोना रिकवरी रेट 95.59 फीसदी पहुंच गई है. डेली पॉजिटिवी रेट 13.11 फीसदी तक पहुंच गई है. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10.90 फीसदी बनी हुई है.
Covid की स्थिति पर PM करेंगे मुख्यमंत्रियों संग संवाद
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे. आने वाले दिनों में संक्रमण की बढ़ती स्थिति के मद्देनजर पाबंदियों पर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
लिवर को कमजोर कर रहा है Covid-19, पढ़ें क्या बता रहे हैं डॉक्टर्स
Corona का कहर! यूपी में Active Cases 14 गुना और पंजाब में 8.5 गुना बढ़े