Haryana में 10 फरवरी तक बढ़ी Covid-19 पाबंदियां, कहां मिली छूट, कहां बढ़ी पाबंदियां?

| Updated: Jan 27, 2022, 11:51 AM IST

Haryana Government.

हरियाणा में कोविड केस लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते कोविड केस के मद्देनजर सरकार ने पाबंदियों को जारी रखने का फैसला किया है.

डीएनए हिंदी: हरियाणा (Haryana) में कोविड-19 (Covid-19) केस लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल को 10 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है. राज्य में मॉल और बाजार को शाम 7 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. 

हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HSDMA) ने नई कोविड गाइडलाइन जारी की है. हरियाणा सरकार ने 5, 10, 13 और 18 जनवरी को प्रतिबंधों के संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए थे. 

अब सरकार ने उन आदेशों को अब 10 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 26 जनवरी को नया आदेश जारी हुआ है. 10 फरवरी सुबह 5 बजे तक ये पाबंदियां जारी रहेंगी.

Rajkot के सिविल अस्पताल के 50 स्टाफ Covid-19 संक्रमित, Gujarat में लाइफ सपोर्ट पर कितने मरीज

कहां मिली छूट, कहां जारी रहेगी पाबंदी?

1. हरियाणा में मॉल और बाजारों को शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दे दी गई है.
2.  हरियाणा में जिम और स्पा को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की इजाजत है.
3. शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुल सकती हैं. 
4. रैली, विरोध-प्रदर्शन और अधिक जमावड़े पर प्रतिबंध है.

हरियाणा में क्या है Covid-19 की स्थिति?

हरियाणा में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,351 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 7 लोगों को संक्रमण से जान गंवानी पड़ी. राज्य में कुल 9,571 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. हरियाणा में कोरोना के 39,565 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें:
क्या है बच्चों के लिए Covid-19 पर स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइन? जानें
Mumbai और Delhi में पीक पर Covid Wave, कब थमेगा Coronavirus संक्रमण