नहीं थम रही Covid की रफ्तार, 24 घंटे में 3,33,533 नए केस, 525 संक्रमित मरीजों की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 23, 2022, 10:09 AM IST

Coronavirus Covid-19 crisis. (Photo-PTI)

बीते 24 घंटे के अंदर देश में 161.92 वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है.

डीएनए हिंदी: कोविड (Covid-19) का बढ़ता संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है. देश में बीते 24 घंटे के भीतर 3,33,533 नए केस सामने आए हैं. 3 लाख से ज्यादा संक्रमितों की संख्या बढ़ने की वजह से अब देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मामलों की संख्या 21,87,205 हो गई है. एक्टिव केस 5.57 फीसदी हैं.

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 17.78% हो गई है. एक दिन में कुल 18,75,533 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है. देश में अब तक 71.55 करोड़ कोविड टेस्ट हो चुका है.  देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है. अब तक कुल 161.92 वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है.

घुटने तक बर्फ में LoC पर Covid Vaccine लगाते स्वास्थ्यकर्मी, आप भी करेंगे सलाम

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रिकवरी रेट बढ़कर 93.18 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 2,59,168 मरीज कोविड से ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 16.87% तक पहुंच गई है. महामारी की वजह से 24 घंटे में 525 संक्रमितों ने जान गंवा दी है.

Peak की ओर बढ़ रहा है कोरोना

कोरोना सक्रमण पीक की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. लगातार बढ़ रहे कोविड केस के बीच ऐसा हो सकता है कि नए मामले और तेजी से बढ़ें. 

यह भी पढ़ें-
कैसे हो Omicron से संक्रमित मरीजों की पहचान? इन 2 लक्षणों को न करें नज़रअंदाज़
क्या Covid Health Emergency इस साल होगी खत्म, क्या है WHO का दावा?

कोरोना कोविड कोविड-19 वैक्सीन हेल्थ ओमिक्रॉन कोरोना वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय