Covid पर नहीं लग रही लगाम, 24 घंटे में आए 2,64,202 नए मामले

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 14, 2022, 10:01 AM IST

ओमिक्रोन का बच्चों में गंभीर असर देखने को मिल रहा है. 

देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. अब तक कुल 5,753 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

डीएनए हिंदी: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के  2,64,202 नए केस सामने आए हैं. नए कोविड केस गुरुवार के आंकड़ों से 6.7 प्रतिशत ज्यादा हैं.

कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. कुल 1,09,345 कोविड संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 12,72,073 हो गई है.

कोविड पॉजिटिविटी रेट में तेजी से इजाफा हुआ है. अब यह दर 14.78 फीसदी हो गई है. वहीं ओमिक्रॉन के अब तक देश में कुल 5,753 केस सामने आ चुके हैं. लगातार बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर कई राज्यों में पाबंदियों का ऐलान किया गया है.

Covid-19 को सामान्य फ्लू समझना जल्दबाजी, WHO ने क्यों दी वॉर्निंग?

Covid रिकवरी रेट 95.20 फीसदी

भारत में वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेज कर दी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कुल 155.39 करोड़ वैक्सीन की डोज अब तक दी जा चुकी है. एक्टिव केस रेट की दर बढ़कर 3.4 फीसदी तक पहुंच गई है. रिकवरी रेट 95.20 फीसदी है. 24 घंटे में कुल 1,09,345 लोगों के कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 3,48,24,706 हो गई है.


24 घंटे में 17,87,457 कोविड टेस्ट

ओमिक्रॉन के 5,753 कुल केस हो गए हैं. यह आकंड़ा गुरुवार से 4.83 फीसदी ज्यादा है. जहां डेली पॉजिटिविटी रेट 14.78 फीसदी है वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 11.83 फीसदी तक पहुंच गई है. 69.90 करोड़ टेस्ट अब तक किया जा चुका है. बीते 24 घंटे में कुल 17,87,457 कोविड टेस्ट देशभर में किया गया है.

 

और भी पढ़ें-
कितनी देर हवा में रहने के बाद कमजोर हो जाता है Coronavirus?

Vaccination के बाद सिर दर्द-बुखार के हो लक्षण तो घबराए नहीं, इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

कोरोना ओमिक्रॉन कोरोना वायरस कोविड स्वास्थ्य मंत्रालय