देशभर में फैल रहा Covid-19, कई शहरों में मरीज, WHO ने दी ये सलाह

अभिषेक शुक्ल | Updated:Dec 22, 2023, 11:13 AM IST

Covid-19.

देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले देशभर में तेजी से फैल रहा है. अब नोएडा और गाजियाबाद में मरीज पाया गया है.

डीएनए हिंदी: देशभर में कोविड-19 संक्रमण तेजी से पैल रहा है. कई नए शहरों में कोविड संक्रमण के केस सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहीं बिहार के पटना में भी कोविड के दो नए मरीज मिले हैं. सभी मरीज बाहर से आए हैं. नए मरीज मिलने से राज्यों में हड़कंप मचा है. वजह है कि कहीं कोविड की नई लहर न देश में दस्तक दे दे.

दुनियाभर में JN.1 वायरस तेजी से फैल रहा है. इस वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा में जेएन.1 के मामले सामने आए थे. 9 दिसंबर को केरल में पहला केस सामने आया था. केंद्र और राज्य सरकारें अब कोविड को लेकर एक बार फिर अलर्ट मोड में आ रही हैं. 

किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा मरीज
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 328 मामले सामने आए जिनमें से 265 मामले केरल से हैं. मंत्रालय के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,606 हो गई है. 

इसे भी पढ़ें- Covid JN-1 Case: कोविड के नए वैरिएंट से ब्रिटेन में दहशत, भारत में भी बढ़ा मरीजों का आंकड़ा

केरल में हुई है एक मरीज की मौत
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई. इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,060 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 275 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर चले गए. अब तक कुल 68,37,689 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि राज्य संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. 

यह भी पढ़ें: नाराज नीतीश कुमार को मनाने के लिए राहुल गांधी ने किया फोन, जानें क्या बात हुई

क्या हैं देश में कोविड के आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में गुरुवार को 594 नए कोविड ​​-19 मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 2,311 से बढ़कर 2,669 हो गई है.  

क्या है बढ़ते मामलों पर WHO की सलाह
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड के नए वेरिंट JN.1 को वेरिेंट ऑफ इंट्रेस्ट कहा है. WHO ने लोगों को सलाह दी है कि कोविड को लेकर ज्यादा दहशत न फैलाएं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. भीड़ और उन जगहों पर जहां संक्रमण के मामले ज्यादा हैं, वहां मास्क लगाकर जाएं. सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं. कहीं से आने के बाद हाथों को सैनिटाइज करें. भारत में भी अब स्थानीय प्रशासन अपने-अपने स्तर पर लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Coronavirus Covid-19 Crisis Covid-19 Outbreak Noida ghaziabad