Covid: होली के पहले UP सरकार ने दी बड़ी राहत, शादी से लेकर स्विमिंग पूल तक हटाए ये प्रतिबंध

| Updated: Mar 17, 2022, 02:24 PM IST

CM Yogi Adityanath (File Photo-PTI)

उत्तर प्रदेश में नए कोविड प्रोटोकॉल में बड़ी राहत दी गई है. अब स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क खुले रहेंगे.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (UP) में धीरे-धीरे कोविड-19 (Covid-19) महामारी खत्म होती नजर आ रही है. लगातार घट रहे मामलों के बीच जनजीवन पूरी तरह से सामान्य हो गया है. होली पर बड़ी राहत देते हुए यूपी सरकार ने नई कोविड एडवाइजरी जारी की है.

सरकार के नए आदेश के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्रों को खुले रखने का निर्देश जारी किया गया है. पहले आंशिक तौर पर कुछ गतिविधियां प्रभावित थीं. वहीं शादी समारोह और दूसरे आयोजनों में बंद और खुली जगहों पर लोग बड़ी संख्या में शामिल हो सकेंगे. 

Covid Vaccination : पहले दिन 12 से 14 की उम्र के 3 लाख बच्चों को लगी फर्स्ट डोज़

सरकार ने कुछ प्रोटोकॉल भी तय किए हैं. स्वीमींग पूल, वाटर पार्क और मैरिज हाल में लोगों को नियमों का पालन करना होगा. शादी समारोहों में होटलों के अंदर लोगों को मास्क पहनना होगा. स्वीमिंग पूल बंद नहीं किए जाएंगे.

क्या Covid-19 की चौथी लहर दे रही है दस्तक? Omicron के सब वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें