Coronavirus in India: देश में बेकाबू हो रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में फिर आए दस हजार से ज्यादा केस, 27 ने तोड़ा दम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 19, 2023, 11:18 AM IST

Coronavirus in India

Coronavirus Update: देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और केरल जैसे राज्यों से कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

डीएनए हिंदी: देश में कोरनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 5,000 से ज्यादा आने वाले दैनिक केसों की संख्या अब 10,000 से ज्यादा हो गई है जो कि कोरोना की नई लहर का खौफनाक संकेत दे रही है. इसके चलते एक बार फिर कई राज्यों में और शहरों में कोरोना की पाबंदियां लागू की गई है. दैनिक मामलों में उछाल की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के करीब 10,542 केस सामने आए हैं, एक दिन में कोरोना केसों की बढ़ोतरी में 38 फीसदी तक का उछाल देखा गया है जो कि डरावना है.

आज एक बार फिर दस हजार से ज्यादा आए कोरोना के मामलों के चलते देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 63,562 हो गई है. अहम बात यह है कि पिछले चार दिनों में कोविड केसों में कुछ कमी देखी गई थी लेकिन आज एक बार फिर नए केसों में उछाल आया है. इससे पहले 18 अप्रैल को कोरोना के कुल 7,633 मामले सामने आए थे. 

Same Sex Marriage: 'आप हमें मजबूर नहीं कर सकते', सुप्रीम कोर्ट ने ये कहकर केंद्र को क्यों फटकारा

डरा रहा मौत का आंकड़ा

सबसे ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि अब कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 27 पीड़ितों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6 मौतें हुई हैं.

इसके अलावा दिल्ली में 5, छत्तीसगढ़ में 4, कर्नाटक में 3, हिमाचल में 2, राजस्थान में 2 लोगों को जान गई है. देश के अन्य राज्यों की बात करें तो केरल, पुडुचेरी, पंजाब,तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में भी एक एक मरीज की मौत की खबर सामने आई है. 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना, बारिश देगी गर्मी से राहत? जानें मौसम का हाल  

दिल्ली और महाराष्ट्र का क्या है हाल 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. यहां कोविड के सबसे ज्यादा मामले Omicron XBB.1.16 वेरिएंट के ही हैं. कुल 681 मामले इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए. इस वैरिएंट से 4 मौतें दर्ज की गईं. महाराष्ट्र में एक्टिव केसों की संख्या 6,118 एक्टिव केसों से भी ज्यादा हो गई है. दिल्ली की बात करें तो यहां पॉजिटिविटी रेट 32 प्रतिशत से ज्यादा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.