डीएनए हिंदी: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस एक बार फिर भारतीयों के लिए टेंशन बनता नजर आ रहा है. देश में दैनिक नए केसों का आकंड़ा प्रतिदिन 5,000 से ज्यादा के स्तर पर बना हुआ है. इसके चलते कई राज्यों की सरकारों ने लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. राज्यों में कोरोना की टेस्टिंग में भी बढ़ोतरी की गई हैं. वहीं देश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी तैयारियों को परखने के लिए आज देश व्यापी मॉक ड्रिल भी की जा रही है.
दरअसल, कोरोना के बढ़ने मामलों के बीच हरियाणा और पुडुचेरी सरकार ने सभी लोगों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा केरल सरकार ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए मास्क अनिवार्य किया है. पुडुचेरी में सरकारी आदेश में पॉजिटिव पाए जाने वाले नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को भी कहा गया है.
गहलोत के खिलाफ पायलट का धरना, कांग्रेस ले पाएगी फैसला या होगा मध्य प्रदेश जैसा हाल?
आज पूरे देश में होगी मॉक ड्रिल
कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की भी नजर है. इसके चलते ही केंद्रीय स्वास्त्य मंत्री मनसुख मांडविया भी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का लगातार जायजा ले रहे हैं. उन्होंने बताया है कि राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक में तैयारियों को परखने का निर्देश दिया था.इसके चलते ही आज देशव्यापी मॉक ड्रिल की जा रही है.
घबराएं नहीं सतर्क रहें.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज हरियाणा के झज्जर स्थित एम्स जाएंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे. उन्होंने कहा है कि लोग घबराएं नहीं, सतर्क रहें. उन्होने कहा कि संक्रमण में हालिया वृद्धि से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति और अन्य जरूरी उपकरणों व सामान की व्यवस्था की गई है, तैयारियों की साप्ताहिक समीक्षा भी की जा रही है.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में देश में एक बार फिर 5,000 से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज कोरोना के 5880 मामले सामने आए हैं और एक्टिव केसों का आंकड़ा 35,199 केस तक पहुंच गया है.
हिंदू राष्ट्र पंचायत में ऐलान, 'उत्तर पूर्वी दिल्ली को बनाएंगे हिंदू राष्ट्र', दर्ज हो गया केस
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोविड स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारयों के साथ बैठक की थी और स्थिति का जायजा लिया था. बता दें कि केरल, महाराष्ट्र, गुजरात,दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों ने अचानक रफ्तार पकड़ी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.