डीएनए हिंदीः कोरोना वायरस (coronavirus) के संकट के बीच राहत भरी खबर सामने आई है. पिछले दिन के मुकाबले देश में कोरोना के करीब 50 हजार केस कम आए हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के करीब दो लाख 55 हजार केस रजिस्टर हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले सामने आए हैं और वायरस की वजह से 614 संक्रमितों की मौत हो गई है. हालांकि इस दौरान 2 लाख 67 हजार 753 मरीज रिकवर हुए.
यह भी पढ़ेंः अगले 2 महीने में दुनिया से खत्म होने लगेगा Covid, वैज्ञानिक बोले- Endemic की ओर बढ़ रहा कोरोना
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए, वहीं 2,67,753 रिकवरी हुईं और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में अबतक 4,90,462 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 3,70,71,898 लोगों ने कोरोना को हराया है. देश में अभी कोरोना के 22,36,842 (एक्टिव केस) मरीज हैं.
कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,49,108 कोरोना टेस्ट हुए. अबतक देश में 71.88 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. वहीं कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अबतक देश में 162.92 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Republic Day 2022: 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस? जानिए इससे जुड़ा इतिहास
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 28 हजार 286 केस सामने आए थे और वायरस के कारण 36 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 5 हजार 760 नए मामले सामने आए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4 हजार 546 नए केस दर्ज किए गए.