डीएनए हिंदी: देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में आई गिरावट के बाद केंद्र सरकार बड़ी राहत देने की तैयारी में है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोविड से जुड़े सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया जाएगा. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के प्रतिबंधों को जारी रखने की जरूरत नहीं है.
गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अब केवल स्वास्थ्य मंत्रालय के ही दिशा-निर्देश मान्य होंगे. राज्य अपने-अपने स्तर पर इस संबंध में प्रोटोकॉल तय करें. गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल को अपनाने के लिए केवल स्वास्थ्य मंत्रालय की ही गाइडलाइन मानें. 31 मार्च से यह आदेश लागू होगा.
करीब 2 साल बाद कोविड के कम होते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना छूट के बाद भी जरूरी होगा. केंद्र सरकार ने पहली बार 24 मार्च 2022 को पहली बार प्रतिबंधों को लेकर आदेश जारी किया था.
Covid Vaccination : पहले दिन 12 से 14 की उम्र के 3 लाख बच्चों को लगी फर्स्ट डोज़
सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट (DM Act) 2005 को इस्तेमाल करते हुए पहली बार कोविड-19 महामारी को लेकर अलग कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश दिए थे. अलग-अलग जगहों पर इसे लेकर अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई थी.
केंद्र ने राज्यों से क्या कहा?
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि बीते 24 महीनों में महामारी से निपटने के लिए अब तक महत्वपूर्ण क्षमताओं को विकसित कर लिया गया है. इनमें टेस्टिंग, सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, वैक्सीनेशन और हॉस्पिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने पर काम किया गया है. अब आम जनता में भी कोविड को लेकर जागरूकता विकसित हुई है.
7 हफ्तों से लगातार घट रहे कोविड केस
केंद्र ने कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी क्षमताओं को बढ़ा लिया है. बीते 7 सप्ताहों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 23,913 है, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी अब 0.28 तक पहुंच गई है. देश में अब तक 181.56 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Covishield के दोनों डोज के बीच अंतर किया जा सकता है कम, बदलावों के बारे में पहले ही जान लें
कई गुना तेजी से फैलता है Stealth Omicron, ऐसे पहचानें लक्षण, जानें भारत में क्या होगा असर?