डीएनए हिंदी: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले एक बार फिर मानवीय त्रासदी का संकेत दे रहे हैं. पिछले 10 से 12 दिनों से रोज आ रहे 5 हजार से ज्यादा कोरोना केसों (Covid 19 Cases) के बाद आज पिछले डेढ़ साल का रिकॉर्ड टूट गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,158 नए केस सामने आए हैं. दैनिक मामलों में लगातार होती बढ़ोतरी के बीच एक्टिव केसों (Corona Active Cases) की संख्या 44 हजार के पार जा चुकी है जो कि कोरोना की नई लहर के खतरे की ओर इशारा कर रहा है.
दरअसल, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोनावायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. दैनिक मामलों में आए उछाल के बीच डराने वाली बात यह है कि बुधवार की तुलना में आज 30 फीसदी अधिक केस आए हैं. इतना ही नहीं, इस दौरान पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.42% पर पहुंच गई है.
Coronavirus: कोरोना पर लगेगी लगाम, अगले हफ्ते से कम होंगे केस, जानिए कैसे कंट्रोल होगी महामारी
एक्टिव केसों की संख्या 44 हजार के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10,158 नए केस आने के चलते एक्टिव केसों की संख्या 44,998 हो गई है जो कि एक चिंताजनक स्थिति है. बता दें कि बुधवार को देश में 7,830 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए थे.
इसे भी पढ़ें- Bathinda के मिलिट्री स्टेशन में क्यों हुई फायरिंग, कैसे गई 4 जवानों की जान, अब तक क्या कुछ हुआ? 8 पॉइंट्स में जानिए
कई राज्यों में मास्क की वापसी
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया लगातार राज्यों के साथ चिकित्सा तैयारियों को लेकर संपर्क में हैं. उनका कहना है कि लोगों को डरने के बजाए बस सावधानी बरतनी होगी. बता दें कि बढ़ते मामलों के बीच ही देश के कई राज्यों में मास्क (Corona Mask) लगाना फिर अनिवार्य कर दिया है.
हालांकि बढ़ते कोरोना केसों को लेकर कई सरकारी सूत्रों का कहना है कि अभी ये कोरोना के आंकड़े और बढ़ सकते हैं लेकिन कुछ दिनों में ये संक्रमण कम हो जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.