डीएनए हिंदी: देश में एक बार फिर कोविड (Covid-19) संकट गहराता नजर आ रहा है. राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत भारत के कई राज्यों में कोविड मामले रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश में गहराते कोविड संकट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक करेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) देश में कोविड की स्थिति पर एक प्रजेंटेशन देंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,527 नए केस सामने आए थे.
Jammu-Kashmir: Article-370 हटने के बाद PM मोदी की पहली जनसभा आज, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
कोविड की तीनों लहरों में अब तक कुल 4,30,54,952 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 15,079 है. शनिवार को कुल 33 लोगों की मौत हो गई थी. अब तक देश में कुल 5,22,149 लोग कोविड महामारी की वजह से जान गंवा चुके हैं.
Covid-19 के बढ़ने लगे केस फिर भी चौथी लहर को क्यों खारिज कर रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?
बैठक में किन बातों पर रहेगा जोर?
1. राज्य बूस्टर डोज को मुफ्त करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह कर सकते हैं.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड प्रोटोकॉल सख्त करने का निर्देश राज्यों को दे सकते हैं.
3. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और टेस्टिंग पर जोर देने की सलाह पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों को दे सकते हैं.
4. चौथी लहर की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर पीएम मोदी अपडेट ले सकते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.