डीएनए हिंदी: बीते काफी समय से कोरोना मामलों में जहां कमी दर्ज की जा रही थी, वहीं बीते कुछ दिनों में यह मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को जहां कोरोना के 2,710 मामले सामने आए थे. वहीं शनिवार को 2,685 नए केस दर्ज हुए. इसी के साथ देश में सक्रिय मामले बढ़कर 16, 308 पर पहुंच गए हैं.
24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना से मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना की वजह से मरने वालों की कुल संख्या अब 5, 24,572 पर पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 33 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. मरने वालों में 32 मरीज केरल से हैं जबकि सिर्फ 1 राजस्थान से है. यह आंकड़े शनिवार सुबह 8 बजे जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- सऊदी अरब में Covid का कहर, भारत समेत 16 देशों की यात्रा पर लगाया गया बैन
2,158 रिकवरी
कोविड-19 से रिकवरी की दर 98.75% दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या जहां 4,31,50,215 है, वहीं अब तक कोरोना संक्रमण के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,26,09,335 है. बीते 24 घंटे की बात करें तो 2, 158 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं. अब तक 193.13 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- Monkeypox: घर बैठे हो जाएगा टेस्ट, लॉन्च हुई नई RT-PCR किट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.