Covid 19: 24 घंटे में बढ़ गए 65% मामले, दर्ज हुए 2,067 नए केस, 40 की मौत

| Updated: Apr 20, 2022, 11:18 AM IST

Covid-19 crisis. (Photo-PTI)

देश भर में तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच बीते 24 घंटे में 65% का उछाल दर्ज हुआ है. इस दौरान कोरोना संक्रमण से 40 लोगों की मौत भी हुई है.

डीएनए हिंदी: भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2, 067 नए मामले दर्ज हुए हैं. कल की तुलना में यह 65 प्रतिशत का सीधा उछाल है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के आंकड़ों के अनुसार अब देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,340 तक पहुंच चुकी है. इतना ही नहीं बीते 24 घंटों में 40 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 

राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में 1,547 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. इसके साथ कोविड संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत हो गया है. वहीं वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा भी अब तक 186.90 करोड़ पहुंच गया है. 

राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं मामले
वहीं देश की राजधानी नई दिल्ली में कल कोरोना के 632 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद शहर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1900 के पार चली गई है. इसे लेकर आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की अहम बैठक होने जा रही है. उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होने वाले इस बैठक में कोरोना को रोकने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में मास्क पहनना फिर अनिवार्य किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- वैक्सीन लगने के बावजूद बरकरार है Covid का खतरा, रिसर्च में हुए चौंकाने वाले खुलासे

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.