Covid 4th wave: फिर गहराने लगा कोविड संकट, 24 घंटे में 3,545 नए केस, 27 की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 06, 2022, 01:49 PM IST

एक बार फिर बढ़ने लगे हैं देश में कोविड के आंकड़े. (फोटो-PTI)

Coronavirus: देश में कोविड संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है. कई राज्यों में कोविड केस लगातार बढ़ रहे हैं.

डीएनए हिंदी: देश में कोविड (Covid-19) संक्रमण की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. शुक्रवार को बीते 24 घंटे के भीतर कुल 3,545 नए केस सामने आए हैं, वहीं 27 लोगों की मौत हुई है. देश में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 19,688 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमण की तीनों लहर में अब तक कुल 5,24,002 लोग जान गंवा चुके हैं. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कुल 31 केस कम सामने आए हैं. शुक्रवार को ही कुल 3,549 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.

कोविड की तीनों लहर में अब तक कुल  4,25,51,248 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. कोविड रिकवरी रेट में सुधार है. यह दर अब 98.74 पर पहुंच गई है. देश में तेजी से लोग कोविड से रिकवर भी हो रहे हैं.

Shawarma खाने के हैं शौकीन तो इस बीमारी के बारे में जान लीजिए जनाब

क्या है डेली पॉजिटिविटी रेट?

डेली पॉजिटिविटी रेट देश में अब 0.76 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट अब बढ़कर 0.79 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. चौथी लहर की आशंका के बीच टीकाकरण अभियान भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है.

कितने लोगों का हुआ 24 घंटे में कोविड टेस्ट?

अब तक देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कुल 189.81 करोड़ वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है. देश में बीते 24 घंटे में कुल 4,65,918 कोविड टेस्ट किए गए हैं. 

Shigella Bacteria In Kerala: शावरमा खाकर 58 लोग बीमार, 1 किशोरी की मौत

क्या कहते हैं देश में कोविड के आंकड़े?

भारत में 7 अगस्त 2020 को कोविड संक्रमण के आंकड़े 20 लाख पार कर गए थे. 5 सितंबर को यह आंकड़े 40 लाख थे तो वहीं 11 अक्टूबर को यह आंकड़े 80 लाख थे. नवंबर 20 को कुल 90 कोविड के केस थे वहीं दिसंबर 19 को 1 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया था.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

COVID-19 Coronavirus Covid-19 Crisis Health Ministry Covid update