Covid: दिल्ली में हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आज मिले 331 नए मामले

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 27, 2021, 05:19 PM IST

Image Credit- Twitter/MoHFW_INDIA

Covid-19 Cases in Delhi: इस साल नौ जून को 337 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.46 दर्ज की गई थी.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली शहर में कोविड-19 के 331 नए मरीज मिले हैं, जो कि नौ जून के बाद से अबतक सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है.

दिल्ली शहर में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हुई है और संक्रमण की दर 0.68 प्रतिशत दर्ज की गई. राज्य में कोविड-19 से अबतक कुल 25,106 मरीज दम तोड़ चुके हैं.

इस साल नौ जून को 337 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.46 दर्ज की गई थी. उस दिन महामारी से 36 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 14,43,683 मामले सामने आ चुके हैं और 14.17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना वायरस दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन ओमिक्रॉन वेरिएंट