Covid 19: चीन समेत इन 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR जरूरी, तभी मिलेगी भारत में एंट्री

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 30, 2022, 06:58 AM IST

विदेश से आए यात्रियों का होगा RT-PCR टेस्ट

Coroanavirus In India: भारत सरकार ने जिन देशों के लिए RT-PCR जरुरी किया है, उन्हें 1 जनवरी 2023 से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा.

डीएनए हिंदी: चीन, जापान समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस (Coroanavirus) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. विशेषज्ञों का दावा है कि आने वाली नई साल में हालात और भी बिगड़ेंगे. ऐसे में भारत सरकार ने कोविड नियमों को लेकर सख्ती बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि एक जनवरी से अब छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. उन्हें भारत यात्रा करने से पहले अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

भारत सरकार ने जिन देशों के लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य किया है, उनमें चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड हैं. इन 6 देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए 1 जनवरी 2023 से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. मांडविया ने कहा कि ऐसे यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले हवाई सुविधा पोर्टल पर अपनी RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साझा करनी होगी.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा ​का निधन, अस्पताल में ली आखिरी सांस

72 घंटे के अंदर कराना होगा कोविड टेस्ट
उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के अंदर कोविड टेस्ट करानी होगी. यह नियम भारत पहुंचने पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के 2 प्रतिशत यात्रियों के रैंडम टेस्टिंग के अतिरिक्त है. कुछ देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच सरकार ने सतर्कता बरतते हुए कोविड दिशानिर्देशों को सख्त किया है. साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें- एक दिन में 30% बढ़े भारत में नए केस, रविवार से बिना निगेटिव रिपोर्ट 6 देशों से एंट्री नहीं

268 नए मामले आए सामने
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,77,915 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के एक मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,6968 हो गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

China Covid 19 Corona advisory RT-PCR test mansukh mandaviya corona virus cases