Covid: देश में पिछले 24 घंटों में आए 3,300 से ज्यादा नए केस, 39 लोगों की गई जान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 28, 2022, 10:19 AM IST

कोरोनावायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं जिससे चौथी लहर का खतरा भी बढ़ रहा है और यह एक चिंता का सबब है.

डीएनए हिंदी: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Covid-19) एक बार फिर चौथी लहर की मुसीबत के संकेत दे रहा है. वहीं भारत में भी कोरोना के मामले धीर-धीरे बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 3,303 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,68,799 हो गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटो में 39 लोगों की मौत भी हुई है.  

क्या है वर्तमान स्थिति

संक्रमण के मामलों के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और बढ़कर करीब 16,980 पर पहुंच गया है जो कुल मामलों का 0.04 फीसदी है. वहीं, संक्रमण से 39 और लोगों की मौत हो गई है और अब तक मरने वालों संख्या 5,23,693 हो गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है.

वैक्सीनेशन को मिली है रफ्तार

वहीं रिकवरी की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 फीसदी है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी और वीकली रेट 0.59 फीसदी है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2563 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद तक कुल 4,25,28,126 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है. वहीं, कोरोना के खिलफ वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 188.40 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

 

Twitter के बाद अब क्या Coca Cola खरीदेंगे Elon Musk? ट्वीट में कही बड़ी बात 

पीएम मोदी ने की थी बैठक

मंगलवार को ही पीएम मोदी ने कोविड के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी और राज्यों को जरूरी  दिशा निर्देश देने के साथ ही राज्यों को हर संभव मदद का भरोसा किया है. 

इफ्तार पार्टी में राबड़ी देवी और Tejaswi Yadav को भी न्योता, आखिर BJP को क्या मैसेज देना चाहते हैं Nitish Kumar?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Covid 19 Covid 4th wave