डीएनए हिंदी: भारत में तेजी से कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं. दिल्ली-नोएडा में बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि भी हो चुकी है. ताजा जानकारी के अनुसार
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,150 नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले के 24 घंटों की तुलना में कल 192 केस ज्यादा दर्ज हुए हैं. इसी के साथ कोरोना के नए मामलों में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 4 लोगों की मौत भी हुई है.
कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ी
24 घंटे में सामने आए नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्या बढ़कर 11,558 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 954 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हुए हैं, जिससे महामारी की शुरुआत से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,08,788 हो गई है. भारत का रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत हो गया है.
ये भी पढ़ें- चौथी लहर की दस्तक से परेशान दुनिया, क्या अब महामारी नहीं रह गया है Covid-19?
186 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन
कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में 186.51 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. बीते 24 घंटे में 12,56,533 कोरोना की डोज दी गईं.
दिल्ली में भी बढ़ रहे हैं मामले
चौथी लहर के खतरे के बीच देश भर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते नजर आने लगे हैं. इसका ज्यादा असर दिल्ली और नोएडा में दिख रहा है. दिल्ली में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 461 नए मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 20 फरवरी के बाद यह दिल्ली में दर्ज सबसे ज्यादा मामले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते 20 फरवरी को दिल्ली में 570 केस सामने आए थे.
ये भी पढ़ें- Violence in Delhi: जहांगीरपुरी में हनुमान शोभायात्रा के मौके पर कैसे भड़की हिंसा, घायल सब इंस्पेक्टर ने किया खुलासा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें