Covid: क्या दिल्ली-मुंबई में कम हो रही है संक्रमण की रफ्तार?

| Updated: Jan 13, 2022, 12:51 AM IST

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

दिल्ली-मुंबई में कोरोना से उबरने वालों की तादाद बढ़ने लगी है. इसके अलावा संक्रमण दर पर भी आने वाले दिनों में अच्छी खबर आने की उम्मीद है.

डीएनए हिंदी: देश में बढ़ते कोविड (Covid) मामलों के बीच लगातार पाबंदियां बढ़ रही हैैं. वहीं आज दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) से कोविड  रिकवरी को अच्छी खबर सामने आई है. मुंबई में जहां 14,649 मरीज़ कोविड से ठीक हुए हैं तो वहीं दिल्ली में भी आज 14,957 लोग कोविड संक्रमण में उबर चुके हैं.

मुंबई में कम हुए केस

राजधानी दिल्ली की अपेक्षा कोविड के मामले आर्थिक राजधानी मुंबई में कम हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंबई में आज 16,420 नए कोविड के केसों की पुष्टि हुई है और आज 7 मरीजों की जान चली गई. मुंबई शहर में भले ही कोविड के केसों की संख्या कम हुई हो किंतु महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोविड की रफ्तार और तेज हुई है.

राज्य में आज 46,723 मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 32 लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि आज 28,041 लोग रिकवर भी हुए हैं. राज्य में फिलहाल करीब 2,40,122 एक्टिव केस हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि राज्य में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 1367 हो गई है. 

दिल्ली में कम हो सकते हैं मामले 

भले ही दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़े हों किन्तु आज 14,957 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. वहीं दिल्ली में कोविड केसों के कम होने की संभावनाओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड-19 के मरीजों की संख्या स्थिर हैं जिससे प्रतीत होता है कि कोरोना वायरस की मौजूदा लहर संभवत: चरम पर पहुंच चुकी है और दो-तीन दिन में मामले कम हो सकते हैं.” 

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने संक्रमण दर की तुलना में अस्पताल आने वाले मरीजों की दर पर ध्यान देने की बात कही है. उन्होंने कहा, “हमने पाया है कि पिछले चार-पांच दिन से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या स्थिर है और केवल 2200 बिस्तरों पर ही मरीज हैं. 85 प्रतिशत बिस्तर (बेड) खाली हैं.” गौरतलब है कि अधिक केसों के बावजूद दिल्ली में स्थिति अभी अंडर कंट्रोल दिख रही है क्योंकि मरीज़ होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे हैं.