Covid के 67,597 नए मरीज मिले, पिछले 24 घंटे में 1188 की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 08, 2022, 09:58 AM IST

देश से टला नहीं है कोविड संकट. (फाइल फोटो-PTI)

देश में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है लेकिन मौत के आंकड़े चिंता का कारण बने हुए हैं.

डीएनए हिंदीः देश में कोरोना (Corona) केस का आंकड़ा तेजी से कम होने लगा है हालांकि मौत के आंकड़े अभी भी चिंता का सबब बने हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,597 नए मामले आए 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 1,80,456 की रिकवरी भी हुई है. नए केसों की बात करें तो कल के मुलाबले आज 19.4 फीसदी कम केस मिले हैं.  

आज 16,279 मरीज कम मिले
देश में बीते सोमवार को 83,876 नए मामले सामने आए जबकि 895 लोगों की मौत हुई है. आंकड़ों में आज 16,279 संक्रमित कम मिले हैं. हालांकि मृतकों की संख्या में थोड़ा उछाल देखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार सुबह तक 1,70,21,72,615 वैक्सीन की खुराद दी जा चुकी हैं. वहीं सोमवार तक 12.07 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं. 

टीकाकरण का आंकड़ा 1.70 अरब के पार
मालूम हो कि देश में टीकाकरण की रफ्तार और तेज हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह तक 1,70,21,72,615 कोविड रोधी डोज दी जा चुकी हैं.

Corona covid Coronavirus कोरोना वायरस कोविड