Covid के मामलों में आई तेजी, 8 महीने बाद आए 3 लाख से ज्यादा केस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 20, 2022, 09:38 AM IST

देश से टला नहीं है कोविड संकट. (फाइल फोटो-PTI)

कोरोना के केसों में गुरुवार को रिकॉर्ड तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3.17 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.  

डीएनए हिंदीः कोरोना (Corona) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है. गुरुवार को कोरोना के नए केस की संख्या तीन लाख को पार कर गई. पिछले 24 घंटे में 3,17,532 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है. 8 महीने बाद देश में कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 19,24,051 एक्टिव मरीज हैं. संक्रमण दर 16.41 फीसदी है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना की 159.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. दूसरी लहर में केस घटने के दौरान 15 मई को 3.11 लाख केस मिले थे. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 43,697 नए केस सामने आए हैं. राज्य में अब कुल एक्टिव केस 2,64,708 हो गए हैं. 

देश में कोरोना पर एक नजर
कुल संक्रमित : 3,82,16,371
कुल रिकवरी: 3,57,96,468
कुल मौतें: 48,76,86

कोरोना कोविड ओमीक्रॉन