डीएनए हिंदी: पूरी दुनिया में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid) के केस बढ़ रहे हैं. हालांकि भारत में स्थिति कंट्रोल में हैं लेकिन राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोविड की रफ्तार बढ़ने लगी है. नए आकंड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कोविड के पॉजिटिविटी रेट (Covid Positivity Rate) में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. एक सप्ताह पहले तक जहां दिल्ली में कोविड -19 का पॉजिटिविटी रेट 1% से कम था तो वहीं सोमवार को बढ़कर 2.7% हो गया है जो कि एक नया डर पैदा कर रहा है.
दिल्ली में तीन गुना हुआ पॉजिटिविटी रेट
पिछले 24 घंटों में परीक्षण किए गए केवल 5079 सैंपल्स में से दिल्ली में कोविड के 137 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह पॉजिटिविटी रेट मामलों में एक और उछाल का संकेत देता है. विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी है, तब तक चिंता की कोई बात नहीं. हालांकि पॉजिटिविटी रेट का इजाफा खतरे की घंटी हो सकता है.
क्या है डॉक्टरों की राय
खबरों के मुताबिक राजधानी में कोविड के पॉजिटिविटी रेट पर डॉक्टरों ने कहा कि मामले बढ़ सकते हैं, मगर यह तब तक चिंता का विषय नहीं होना चाहिए, जब तक अस्पताल में भर्जी होने वाले मरीजों की संख्या नहीं बढ़ती है. एम्स के डॉ. नीरज निश्चल ने कहा कि वायरस अभी भी वातावरण में मौजूद है. इसलिए हम इसके कारण होने वाले संक्रमणों को देख पा रहे हैं. अगर कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती होने की दर कम रहती है, तो यह बिल्कुल भी चिंता का कारण नहीं होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पिछले एक सप्ताह में एम्स अस्पताल में कोरोना के मरीजों के एडमिट होने की संख्या में कोई बड़ी वृद्धि नहीं हुई है.
क्या है वर्तमान स्थिति
वहीं दिल्ली में इस समय कोविड के 601 सक्रिय मामले हैं. अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 447 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. एक प्रमुख निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में कोविड के दो से तीन मामले देखे हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर में हल्के लक्षण थे. उन्हें भर्ती करने की आवश्यकता नहीं थी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से संक्रमण रोकने में मदद मिल रही है.
नशे में धुत युवकों ने लद्दाख की Pangong Lake में चलाई एसयूवी, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
दिल्ली सरकार द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में कुल 9745 बेडों में से केवल 47 (0.48फीसदी) बेडों पर कोविड के मरीज हैं. इनमें कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में 11, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आठ, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में छह और लोक नायक अस्पताल में चार मरीज शामिल हैं.
LIC IPO: अप्रैल के अंत में आ सकता है देश का सबसे बड़ा आईपीओ, अधिकारियों ने दिए बड़े संकेत
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.