Covid Update: प‍िछले 24 घंटे में 1,581 नए मामले आए सामने, 33 लोगों की मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 22, 2022, 01:11 PM IST

भारत का सक्रिय आंकड़ा घटकर 23,913 हो गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 2,741 मरीज ठीक हुए हैं.

डीएनए हिंदी: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 1,581 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 33 और मरीजों के कोविड-19 से जान गंवाने के बाद इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 5,16,543 पर पहुंच गई है. 

मंत्रालय के अनुसार, भारत का सक्रिय आंकड़ा घटकर 23,913 हो गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 2,741 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,24,70,515 हो गई है.  इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- Booster dose: बूस्टर डोज क्या होती है और कब दी जाती है? अब तक किन देशों में लग चुकी हैं?

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 5,68,471 नमूनों की जांच की गई है. भारत में अभी तक कुल 78.36 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है. 

आंकड़ों के मुताबिक, कुल मामलों की संख्या 4,30,10,971 हो गई है, जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या (Active Cases In India) कम होकर 23,913 रह गई है. 


हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

कोरोना कोविड ​​​​-19