कोरोना से रहिए सावधान, भारत में मिला 'घातक' XE वेरिएंट!

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 04, 2022, 08:49 AM IST

भारत में मिला XE variant का पहला केस

XE Variant: रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अब तक सामने आए वेरिएंट्स की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता रखता है. 

डीएनए हिंदी: देश भर में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब पहले XE वेरिएंट से जुड़े मामले की भी पुष्टि हो गई है. जीनोम सीक्वेंसिंग नेटवर्क के एक साप्ताहिक बुलेटिन में यह बात सामने आई है. यह पहली बार है जब भारत में XE वेरिएंट से जुड़े मामले की पुष्टि की गई है. बताया जाता है कि यह अब तक सामने आए वेरिएंट्स की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता रखता है. 

क्या है रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल एक ही मरीज में कोविड का यह नया वेरिएंट मिला है.हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गई है.भारतीय SARS-CoV2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (INSACOG) भारत सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय परीक्षण प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है.
यह देश भर की 38 लैब की निगरानी कर रहा है. इसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में फिलहाल ओमिक्रोन वेरिएंट का बीए2 म्यूटेशन सबसे ज्यादा आक्रामक है. 25 अप्रैल को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 2, 43, 957 सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग पूरी हो चुकी है. इस दौरान एक मरीज XE वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है.

ये भी पढ़ें- भारत में 2020 में 82 लाख लोगों की मौत, Covid-19 से 1.48 लाख लोगों की जान गई: RGI

क्या है XE वेरिएंट
XE ओमिक्रोन के दो सब-वेरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है. अभी तक इसके लक्षणों में कमज़ोरी, थकावट, बुख़ार, सिर दर्द, बदन दर्द, दिल की धड़कने बढ़ना जैसे लक्षण शामिल हैं. कुछ समय पहले WHO ने XE वेरिएंट को गंभीर श्रेणी में शामिल किया था. 

ये भी पढ़ें- Covid-19: क्या दिल्ली में फिर आ सकती है कोरोना की भयंकर लहर?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Covid 19 XE Variant covid in india