डीएनए हिंदी: Mumbai Cricketer Died in Match- क्रिकेट मैच में फील्डिंग के दौरान गेंद लगने के कारण मुंबई में एक क्रिकेटर की मौत हो गई है. अजीब बात ये है कि क्रिकेटर की मौत अपने मैच की गेंद लगने से नहीं हुई है बल्कि उसके सिर में लगी गेंद उसी मैदान में खेले जा रहे एक अन्य मैच में खेले गए शॉट की थी. गेंद लगते ही फील्डर बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. उसके साथी तत्काल उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान 52 वर्षीय जयेश सावला के तौर पर हुई है, जो पेशे से बिजनेसमैन था और शौकिया क्रिकेट खेल रहा था.
माटुंगा में हुआ हादसा
माटुंगा के दादकर मैदान में लोकल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेली जा रही है. कुटची वीसा ओखल विकास लीजेंड कप के नाम से खेली जा रही इस टूर्नामेंट में 50 साल से ऊपर की उम्र के लोग ही खेल सकते हैं. टूर्नामेंट में एक ही मैदान में एकसाथ दो मैच खेले जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जयेश मैदान में फील्डिंग कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे मैच में बल्लेबाज ने जोरदार शॉट लगाया, जो बेहद तेज गति से सीधा जयेश के सिर में कान के पीछे जाकर लगा. गेंद लगते ही जयेश नीचे गिर गए. पहले साथी खिलाड़ियों ने सोचा कि मामूली चोट लगी है, लेकिन जयेश के नहीं उठने पर कुछ साथियों ने जाकर उसे चेक किया. जयेश को बेहोश देखकर उन्हें उठाकर तत्काल लॉयन ताराचंद अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया है एक्सीडेंट से मौत का मामला
मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद एक्सीडेंट के कारण आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, जांच में जयेश की मौत के लिए किसी तरह की गड़बड़ या साजिश सामने नहीं आई है. जयेश के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया है. जयेश के परिवार में पत्नी और एक बेटा रह गए हैं.
पहले भी लगती रही हैं इस मैदान पर गंभीर चोट
दादकर मैदान में एकसाथ दो-तीन मैच खेलना आम बात है. इसके चलते एक मैच की गेंद से दूसरे मैच के खिलाड़ियों को चोट लगती ही रहती हैं. कई बार गंभीर चोट भी लगी है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि गेंद लगने के कारण इस मैदान पर किसी क्रिकेटर की मौत का यह पहला मामला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.