डीएनए हिंदी: मणिपुर में लोगों का गुस्सा अब मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के मंत्रियों पर फूट रहा है. राजधानी इंफाल स्थित एक मंत्री के आवास के बाहर ग्रेनेड अटैक हुआ है. बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और ग्रेनेड फेंककर चले गए. हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के एक जवान और महिला को गंभीर चोटें आई हैं. अधिकारियों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक युमनाम खेमचंद के आवास पर बदमाश ग्रेनेड फेंककर चले गए. युमनाम मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के आधीन पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री हैं.
हमलावर कौन थे यह अभी तक पता नहीं चल सका है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हमला ग्रेनड से किया गया था. शनिवार रात 10 बजे यह घटना हुई है. मंत्री के आवास के बाहर ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ कर्मी को विस्फोट में दाहिने हाथ में मामूली चोटें आईं हैं. विस्फोट में घायल महिला स्थानीय निवासी बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- इजराइल और हमास में जंग, अब तक क्या कुछ हुआ? 5 पॉइंट्स में समझें
घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है.
प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं राज्य के मंत्री
मणिपुर में प्रदर्शनकारियों का गुस्सा अब सरकार पर फूट रहा है. 29 सितंबर को भी प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह ने इंफाल पूर्वी जिले के खुरई साजोर लीकाई में स्थित शारीरिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और उपभोक्ता मामलों के मंत्री एल सुसींद्रो के आवास पर हमला करने की कोशिश की थी. राज्य पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स सहित सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे.
यह भी पढ़ें- इजराइल और फिलिस्तीन के बीच आखिर झगड़ा किस बात का है?
3 मई के बाद से इंफाल में मंत्रियों और विधायकों के आवासों पर कई हमले हुए हैं. मैतेई और आदिवासी कुकी के बीच जातीय संघर्ष में राज्य को बहुत नुकसान हुआ है. बीते पांच महीने से अधिक समय से जारी हिंसा में कम से कम 178 लोग मारे गए हैं, वहीं 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.