Atiq Ahmed के वकील की गली में फेंके गए बम? जानिए पुलिस ने इसे लेकर क्या कहा, देखें Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 18, 2023, 06:05 PM IST

Atiq Ahmed advocate bomb hurled

Guddu Muslim अब भी फरार है. इसके चलते लोगों में खौफ है. इसके बावजूद अतीक विरोधी भी उसकी जगह लेने की कोशिश में जुट गए हैं. पहली नजर में अतीक के वकील की गली में बम फेंकने की घटना इसी से जुड़ी लग रही थी.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को कहा कि अब यूपी में माफिया नहीं कानून का राज है. कोई किसी को धमका नहीं सकता. उनके इस बयान के कुछ ही देर बाद प्रयागराज की कटरा गोबर गली में बम फेंक दिए गए. इसी गली में दो दिन पहले मारे गए माफिया अतीक अहमद के मुकदमे लड़ रहे वकील दया शंकर मिश्रा भी रहते हैं. इसके चलते अफवाह उड़ गई कि उन्हें ही निशाना बनाकर बम फेंका गया है. हालांकि अब पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि बमबाजी का निशाना अतीक के वकील नहीं थे. कटरा गोबर गली में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बम फेंके गए हैं.

क्या अतीक समर्थकों में अपना दबदबा बनाने के लिए फेंका गया बम?

कटरा गोबर गली में फेंके गए बम से कोई घायल तक नहीं हुआ है यानी यह बम किसी को निशाना बनाकर नहीं फेंका गया था. हालांकि अब इसमें दो पक्षों के बीच का विवाद होने की बात कही जा रही है. लेकिन सूत्र अब भी इसे कुछ और ही मकसद से किया हमला बता रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अतीक की पूर्वांचल के माफिया जगत में बड़ी हैसियत थी. उसकी मौत के बाद हर गैंगस्टर इस खाली गद्दी पर दावा ठोकने की कोशिश करेगा. इसी कारण यह बम हमला अतीक से जुड़े लोगों में अपनी दहशत कायम करने की साजिश हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.