CUET 2024 Exam: हाइब्रिड मोड में होगी परीक्षा, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है प्रक्रिया

अभिषेक शुक्ल | Updated:Feb 12, 2024, 12:57 PM IST

CUET 2024 Exam

CUET 2024 Exam के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो रही है. यह परीक्षा बेहद अहम साबित होने वाली है.

CUET UG Registration 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2024) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. CUET UG की परीक्षा इस बार हाइब्रिड में होने वाली है. यह फैसला रूरल इलाकों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए किया गया है. अब वे अपने होम टाउन से परीक्षा दे सकेंगे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया, JNU, इलाहाबाद, BHU जैसे विश्व विद्यालयों के यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए CUET एग्जाम आयोजित कराया जाता है. यह राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला एंट्रेस एग्जाम है. यह आयोजन बीते 2 साल से हो रहा है.

इस दिन से शुरू होगी परीक्षा 
NTA एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक CUET 2024 एग्जाम 15 मई से लेकर 31 मई तक के बीच आयोजित किए जाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू होगी.

अब जल्द ही CUET इंफॉर्मेशन ब्रोशर, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के लिए नया पोर्टल शुरू होने वाला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

CUET 2024 CUET 2024 Exam CUET UG Registration 2024 CUET