CWC Meeting: सोनिया गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, पार्टी ने ठुकराया! 

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Mar 13, 2022, 10:28 PM IST

cwc meeting

पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव सहित आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है.

डीएनए​ हिंदी: पांच राज्यों में करारी हार के बाद कांग्रेस ने रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (CWC Meeting) बुलाई. इस बैठक में कांग्रेस के शर्मनाक प्रदर्शन पर मंथन किया गया. बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के अलावा कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. 

न्यूज एजेंसी ANI ने बैठक के बाद सूत्रों के हवाले से कहा, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपने भाषण में कहा कि अगर पार्टी को लगता है कि उन्हें, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को इस्तीफा देने चाहिए तो वे इसके लिए तैयार हैं. हालांकि सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से इसे खारिज कर दिया. 

कांग्रेस Old से Obsolete हो रही है, उन्हें गांधी परिवार से आगे की राह सोचनी होगी!

कांग्रेस ने बैठक के बाद एक बयान में कहा, पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव सहित आगामी चुनावों में चुनावी चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपने विश्वास की पुष्टि की और उनसे नेतृत्व करने का अनुरोध किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया हमारा नेतृत्व करेंगी और भविष्य में पार्टी के हित के लिए कदम उठाएंगी. हम सभी को उनके नेतृत्व पर भरोसा है.

एआईसीसी गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा, सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष बनी हुई हैं. 5 राज्यों के चुनाव को लेकर हुई विस्तृत चर्चा हमने चर्चा की कि चीजों को कैसे आगे बढ़ाया जाए और हमने आगामी चुनावों की तैयारियों पर बात की है.  सूत्रों के अनुसार, बैठक में एक सदस्य ने सवाल कर मजबूत लीडरशिप का मुद्दा उठाया. सदस्य ने कहा, मजबूत नेता पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं. 

Assembly Election 2022 : सोशल मीडिया पर छाए Rahul Gandhi, एक से बढ़कर एक मीम वायरल

मीटिंग करीब 4 घंटे तक चली. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई इस सीडब्ल्यूसी मीटिंग में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे. 

बसपा, कांग्रेस और AIMIM के सभी मुस्लिम प्रत्याशी हारे, सपा ने ही किया प्रतिनिधित्व