Cyclone Biparjoy: गुजरात के करीब बिपरजॉय तूफान, कई राज्यों में बारिश-तूफान का अलर्ट, कहां-कहां दिखेगा असर? 10 पॉइंट्स में समझें

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 15, 2023, 05:57 AM IST

Tropical Cyclone Biparjoy

Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय से निपटने के लिए गुजरात सरकार हाई अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री ने राज्य की स्थिति पर आपातकालीन बैठक बुलाई है.

डीएएनए हिंदी: गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय के संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयारियां तेज हैं. इसी बीच बुधवार को सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में अहम बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पटेल ने तैयारियों का जायजा लिया.

मीटिंग के दौरान रिलीफ कमिश्नर आलोक पांडेय ने मुख्यमंत्री को राज्य सरकार की तैयारियों की जानकारी दी. ये भी बताया कि राज्य सरकार जानमाल की क्षति कम करने के लिए किस तरह के कदमों को उठा रही है.

गुजरात के आठ जिलों से 47,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बुधवार की शाम तक प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम पूरा होने की बात भी कही गई.

बैठक के दौरान वरिष्ठ प्रमुख सचिवों, सचिवों समेत दूसरे अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबंधित विभागों की तैयारियों से जुड़ी रिपोर्ट दी. आइए जानते हैं चक्रवात से जुड़ी कुछ अहम बातें.

इसे भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: सिर्फ गुजरात नहीं आपके राज्य में भी पड़ेगा बिपरजॉय तूफान का असर, आसमान में होगा बड़ा खेल

1. जूनागढ़ जिले से 4,462, कच्छ से 17,739, जामनगर से 8,542, पोरबंदर से 3,469, द्वारका से 4,863, गिर सोमनाथ से 1,605, मोरबी से 1,936 और राजकोट से 4,497 समेत कुल 47,113 लोगों को निकाला गया है.

2. रिलीज कमिश्नर ने कहा है कि एनडीआरएफ की 18 और एसडीआरएफ की 12 टीम को चक्रवात के संभावित असर वाले जिलों में तैनात किया गया है. 

3. एनडीआरएफ की टीम कच्छ, द्वारका, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर-सोमनाथ, मोरबी और वलसाड में तैनात हैं. जबकि, एसडीआरएफ की टीम को कच्छ, जामनगर, द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, मोरबी, पाटन और बनासकांठा में रखा गया है. सूरत में एक रिजर्व टीम की तैनाती है.

4. एहतियात के तौर पर अलग-अलग जिलों से 4,000 से ज्यादा होर्डिग्स हटाए गए हैं. पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ने चक्रवात के प्रभाव के खत्म होने के बाद पावर सप्लाई ठीक करने के लिए 597 टीम को तैयार रखा है.


5. केंद्रीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक मोहंती ने उत्तर गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन जैसे जिलों में 15 जून को बारिश की संभावना भी जताई है. राज्य सरकार ने इन जिलों में जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं.

6. बिपरजॉय चक्रवात को देखते हुए तटीय इलाकों के सरकारी स्कूलों में शेल्टर होम बनाए गए हैं. जिसमें खाने-पीने के सामानों के साथ दवाईयों भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. इन इलाकों के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी अस्पतालों और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं को तैयार रखने की हिदायत दी गई है.

7. चक्रवात के दौरान दूरसंचार सेवाओं पर पड़ने वाले असर को देखते हुए सेटेलाइट फोन्स और हैम रेडियो की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों को भी एहतियातन वैकल्पिक टावरों को चालू रखने को कहा गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए राज्य सरकार संबंधित जिलों के साथ तालमेल बैठाकर काम कर रही है. 


8. चक्रवात बिपरजॉय के कारण अमित शाह का तेलंगाना दौरा स्थगित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गुरुवार को होने वाला तेलंगाना दौरा स्थगित कर दिया गया है. राज्य भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने कहा कि पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती परिस्थितियों के कारण विशेष रूप से महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में शाह की यात्रा स्थगित कर दी गई है.

9. अमितशाह का हैदराबाद दौरा रद्द

अमित शाह बुधवार को हैदराबाद आने वाले थे और आंध्र प्रदेश के खम्मम में एक जनसभा को संबोधित करने वाले थे. राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए उनका हैदराबाद में भाजपा की राज्य इकाई के नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम था. जनसभा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.

10. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चक्रवात का ले रहे हैं जायजा

बंदी संजय ने ट्वीट किया कि चूंकि एनडीआरएफ की टीमें पहले से ही तैनात हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और अमित शाह व्यक्तिगत रूप से बचाव कार्यो की निगरानी कर रहे हैं, उन्हें विश्वास था कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उभरती स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जाएगा.
उन्होंने कहा कि जनसभा की नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी.

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी, 67 ट्रेनें रद्द

भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुरुवार को गुजरात में दस्तक देने की आशंका के मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार तक सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है और मछुआरों को सलाह दी है कि वे समुद्र में न जाएं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने एहतियात के तौर पर चक्रवात संभावित क्षेत्रों से गुजरने वाली 67 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.




रद्द की गई कुछ ट्रेनों में ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल, वेरावल-ओखा एक्सप्रेस, राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल, भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस, पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस शामिल हैं.

गुजरात के तट पर तटरक्षक बल की है नजर

भारतीय तटरक्षक बल भी गुजरात के तट पर सक्रिय रूप से गश्त कर रहा है. बिपाजॉय वर्तमान में पोरबंदर और देवभूमि द्वारका के दक्षिण पश्चिम में स्थित है. इसके गुरुवार शाम को अत्यधिक चक्रवाती तूफान के रूप में जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरने की उम्मीद है. (इनपुट: PTI और IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.