चक्रवात सितरंग का कहर, बांग्लादेश में 24 की मौत, भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश, IMD का रेड अलर्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 25, 2022, 10:07 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

चक्रवाती सितरंग तूफान 56 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बंगाल की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने असम, मेघालय और त्रिपुरा में रेड अलर्ट जारी किया है.

डीएनए हिंदी: चक्रवाती तूफान सितरंग (Cyclone Sitarang) हर गुजरते वक्त के साथ भंयकर होता जा रहा है. इस तूफान के कारण बांग्लादेश में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक, चक्रवात सितरंग मंगलवार को तड़के बांग्लादेश के तटीय हिस्सों में पहुंचा. वहीं, सितरंग ने भारत में भी दस्तक दे दी है.  भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में रेड अलर्ट जारी किया है.

IMD ने कहा कि 56 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम बंगाल की उत्तरी खाड़ी से बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. बंगाल के तटीय जिलों दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मेदिनीपुर में भारी बारिश हुई और मौसम खराब होता जा रहा है. हवाएं तेज चल रही हैं. मौसम विभाग ने कहा कि असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें- WhatsApp Down: 2 घंटे तक बंद रहा व्हाट्सएप, आईटी मंत्रालय ने Meta से मांगी रिपोर्ट

कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा कि सितरंग ने सोमवार को रात साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे के बीच बांग्लादेश में बारिसल के पास तिनकोना द्वीप और सैंडविच के बीच 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तट पर टकराया.

ये भी पढ़ें- भारत को चैंपियन बनने वाले दिग्गज ने कहा- विराट जैसी नहीं देखी पारी

2.19 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय के राज्य मंत्री इनामुर रहमान ने मंगलवार को ढाका में कहा कि चक्रवात से पूरे बांग्लादेश में लगभग 10,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, 6,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है. बंगाल की खाड़ी में बने ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘सितरंग’ के बांग्लादेश के तट की ओर बढ़ने से पहले अधिकारियों को सोमवार को 2.19 लाख लोगों को सुरक्षित आश्रयों में पहुंचाना पड़ा था. चक्रवात के प्रभाव के चलते देश भर में लगभग पूरे दिन भारी बारिश हुई, जिससे दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों के कई इलाकों में जलभराव हो गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

cyclone sitrang Sitrang