गुजरात में दलित इंजीनियर की पिटाई, डीजल चोरी के शक में साथी को बुरी तरह मारा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 01, 2023, 09:27 AM IST

गुजरात में दलित इंजीनियर की पिटाई.

इंजीनयर के सहकर्मियों ने उस पर चोरी करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि साथी कर्मचारी भरत ठाकोर ने उसे भद्दी गालियां दी और पिटाई कर दी.

डीएनए हिंदी: गुजरात के बनासकांठा जिले में डीजल चोरी के शक में दलित समुदाय के एक इंजीनियर को उसके सहकर्मियों ने बुरी तरह से पीटा है. इंजीनियर की 5 लोगों ने मिलकर बुरी तरह से पिटाई कर दी. इंजीनियर, एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता है. 

28 सितंबर को 25 वर्षीय इंजीनियर से उसके सहकर्मी उसके घर मिलने आए. वे उसे एक होटल में साथी कर्मचारी की जन्मदिन की पार्टी के बहाने गाड़ी में बैठाकर बाहर ले गए. उन्होंने एक पुल पर कार रोकी और उस पर डीजल चोरी करने का आरोप लगाया.

डीजल चोरी के शक में बुरी तरह से पीटा
उन्होंने कहा कि साथी कर्मचारी भरत ठाकोर ने उसे चोरी करते हुए देखा था. उन्होंने कथित तौर पर दलित व्यक्ति को जातिसूचक गालियां दीं और उसकी जमकर पिटाई की. इंजीनियर को लोगों ने इतनी बुरी तरह पीटा है कि पांव में फ्रैक्चर हो गया है. इंजीनियरिंग को गंभीर चोटें आई हैं. उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा के परी चौक में अचानक निकला मोटा अजगर, पुलिसवालों ने जान जोखिम में डाल लोगों को बचाया

क्या है कांग्रेस का रिएक्शन?
कांग्रेस अनुसूचित जाति (एससी) सेल के अध्यक्ष हितेंद्र पिथड़िया ने कहा कि गुजरात में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं. असामाजिक तत्वों को कानून का कोई डर नहीं है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Dalit engineer gujarat Gujarat Police Hate Crime