Danish Ali Expels: बसपा से निकाले गए सांसद दानिश अली, इन विवादों में फंसकर आए थे चर्चा में

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 09, 2023, 06:54 PM IST

Danish Ali

BSP expels MP Danish Ali: मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने लोकसभा सांसद दानिश अली पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाया है.

डीएनए हिंदी: Danish Ali Expelled from BSP- बसपा ने अपने लोकसभा सांसद दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया है जो हालिया दिनों में तमाम तरह के विवादों में फंसे रहे हैं. संसद में भाजपा सांसद के साथ तीखी भिड़ंत से लेकर लोकसभा की एथिक्स कमेटी में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के समर्थन में बाकी सदस्यों पर सवाल खड़े करने तक को लेकर दानिश अली चर्चा में रहे हैं. मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने दानिश अली पर बार-बार चेतावनी के बावजूद पार्टी विरोधी गतिविधि बंद नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निष्कासित करने की घोषणा कर दी है. दानिश अली के निष्कासन का निर्णय बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा के आदेश पर लिया गया है, जिसकी जानकारी पार्टी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर निष्कासन पत्र पोस्ट करते हुए सभी को दी है.

'पार्टी विचारधारा के खिलाफ काम कर रहे थे दानिश'

दानिश अली को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश देने के अलावा सतीश चंद्र मिश्र ने उन्हें एक पत्र भी लिखा है. दानिश अली को संबोधित इस पत्र में उन पर पार्टी विचारधारा के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है. मिश्रा ने लिखा है, आपको अनेक बार मौखिक रूप से चेतावनी दी गई है कि आप पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और नीतियों के खिलाफ जाकर कोई भी काम नहीं करेंगे. इसके बावजूद आप लगातार पार्टी के विरुद्ध काम कर रहे हैं.

मिश्रा ने खोला दानिश को टिकट मिलने का राज

सतीश चंद्र मिश्रा ने अपने पत्र में दानिश अली को बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिलने का राज भी खोल दिया है. मिश्रा ने लिखा, आप (दानिश अली) साल 2018 तक पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता दल (यूनाइटेड) के सदस्य थे. तब कर्नाटक में बसपा और JDU ने साझा गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था. उस चुनाव के नतीजों के सामने आने पर देवगौड़ा के अनुरोध पर ही आपको अमरोहा लोकसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर उतारा गया था. 

दानिश अली के हालिय विवाद

  • मेरठ नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह विशिष्ट अतिथि होने पर भी मंच से वंदेमातरम गाने पर भड़के.
  • लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी के साथ बहस, विधूड़ी ने आपत्तिजनक शब्द कहे.
  • विधूड़ी और दानिश अली का विवाद इस समय संसद की विशेषाधिकार समिति में लंबित है.
  • महुआ मोइत्रा के रिश्वत लेकर सवाल पूछने के विवाद में उनके समर्थन में एथिक्स कमेटी पर जुबानी हमला किया.
  • महुआ मोइत्रा की संसद से बर्खास्तगी के विरोध में नारे लिखी काली तख्ती गले में लटकाकर संसद परिसर में घूमे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.