बिहार के दरभंगा में 30 जुलाई तक इंटरनेट बैन, क्या है वजह?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 28, 2023, 06:26 AM IST

सोशल मीडिया ऐप पर लगाई गई है रोक.

बिहार के दरभंगा जिले में 30 जुलाई तक इंटरनेट बैन किया गया है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया साइट लोग नहीं चला सकेंगे. आइए जानते हैं क्या है वह विवाद, जिसकी वजह से प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

डीएनए हिंदी: बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में एक धार्मिक ध्वज फहराने को लेकर हुई झड़प के बाद हिंसा भड़क गई थी. इलाके में तनाव का माहौल है. जिले में स्थानीय प्रशासन ने अलग-अलग सोशल मीडिया वेबसाइट के संचालन पर 30 जुलाई तक पाबंदी लगा दी गई है. सरकार ने 3 दिनों के लिए इंटरनेट बैन कर दिया है. राज्य सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है.

सरकार ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व जनता के बीच अफवाह और असंतोष फैलाने के लिए आपत्तिजनक सामग्री साझा करने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं, जिससे उन्हें शांति को भंग करने के अलावा जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाया जा सके.

WhatsApp, फेसबुक, इंस्टा पर भी लगेगी रोक
बिहार के गृह विभाग ने कहा है, 'विभाग सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को निर्देश देता है कि सोशल नेटवर्किंग साइटों या एप्लिकेशन के माध्यम से किसी भी विषय या सचित्र सामग्री से संबंधित किसी भी व्यक्ति या व्यक्तियों के वर्ग को कोई भी संदेश 27 जुलाई को शाम चार बजे से 30 जुलाई को शाम चार बजे तक दरभंगा जिले में नहीं भेजा जाएगा.'  स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि जिले में अन्य वेबसाइटें भी काम नहीं कर रही हैं, जिससे इंटरनेट आधारित जरूरी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.

इसे भी पढ़ें- AFSPA ही ला सकेगा मणिपुर में स्थायी शांति? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

क्यों दरभंगा में हुई सांप्रदायिक झड़प?
पुलिस ने कहा कि रविवार को दरभंगा शहर के बाजार समिति चौक के पास झड़प तब हुई जब कुछ लोगों ने दूसरे समुदाय के पूजा स्थल के करीब धार्मिक ध्वज फहराने पर आपत्ति जताई. उन्होंने बताया कि तनाव बढ़ने पर दोनों समुदायों के सदस्य तब तक पथराव करते रहे जब तक पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर काबू नहीं पा लिया. 

इसे भी पढ़ें- पढ़ाई से लेकर नौकरी तक बर्थ सर्टिफिकेट ही होगी पूरी कुंडली, जानिए इस बिल में क्या खास है

बिहार पुलिस के अपर महानिदेशक जेएस गंगवार ने बृहस्पतिवार को पटना में संवाददाताओं से कहा, दरभंगा में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त बल तैनात किया गया है. जिला पुलिस इलाके में निगरानी कर रही है.

चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं सुरक्षाबल
एडीजी ने आगे कहा कि मुहर्रम को देखते हुए पूरे बिहार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुहर्रम के लिए राज्य रिजर्व पुलिस, सशस्त्र पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती सहित विस्तृत सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) की 24 कंपनियां, 4500 होम गार्ड, 7790 प्रशिक्षु कांस्टेबल और अर्धसैनिक बलों की छह कंपनियां तैनात की गई हैं. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.