Delhi Crime News Updates: दिल्ली के बाहरी इलाके अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में लगी आग में मरने वालों की संख्या 7 से बढ़कर 11 हो गई है. अस्पताल में 4 घायलों का भी इलाज चल रहा है. गुरुवार शाम को लगी आग की चपेट में बराबर का एक और पेंट गोदाम भी गया था, जिसके चलते आग और ज्यादा भड़क गई थी. दिल्ली फायर सर्विस ने गुरुवार देर रात ही आग बुझा ली थी, लेकिन हादसे में लापता लोगों की तलाश शुक्रवार सुबह भी चल रही है. मलबे के अंदर कई लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है. लापता लोगों के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे हैं और अपनों की तलाश कर रहे हैं. हादसे की जांच के लिए टीम गठित की गई है.
गुरुवार शाम 5.25 बजे लगी थी आग
अलीपुर के दयालपुर बाजार इलाके में पेंट फैक्ट्री में गुरुवार शाम 5.25 बजे अचानक किसी कारण से विस्फोट हुआ था. विस्फोट के बाद पेंट और केमिकल ने भयानक आग पकड़ ली. ANI के मुताबिक, घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुमित भारद्वाज ने बताया कि विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग तेजी से दौड़कर फैक्ट्री के पास पहुंचे. वहां भयानक आग लगी हुई थी. मैं भी भीड़ में शामिल था. हम लोगों ने दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) को फोन किया और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. हम लोगों ने बेहद कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती ही चली गई. DFS के 7-8 फायर टेंडर वहां पहुंचे और आग बुझाना शुरू कर दिया.
रात 9 बजे तक भड़कती रही आग
फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, हमें करीब 5.25 बजे आग की जानकारी मिली. 6 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए थे. फायर सर्विस के एक और अधिकारी ने बताया कि आग की चपेट में बराबर का एक और पेंट गोदाम भी आ गया, जिससे आग और ज्यादा भड़क गई. इसके चलते मौके पर कुल 22 फायर टेंडर भेजने पड़े. करीब 4 घंटे की मेहनत के बाद देर रात 9 बजे के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
11 लोगों की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी
फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है, जिनके शव बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल भेजे गए हैं. मरने वाले सभी लोग मजदूर हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी है. चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए राजा हरिश्चंद्र हॉस्पिटल में भेजा गया है. मलबे के अंदर 2 और लोगों के फंसे होने की आशंका है. उनकी तलाश के लिए दिल्ली फायर सर्विस और NDRF के जवान मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. घटनास्थल पर फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों के परिजन भी पहुंचे हैं. फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी अनिल ठाकुर के भाई सुनील ठाकुर भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने ANI से कहा, मेरे भाई का कुछ पता नहीं चल रहा है. मैं यहां उन्हें तलाशने आया हूं. वो पेंट फैक्ट्री में ही काम करते थे, लेकिन शाम 5 बजे से उनका फोन बंद है.
आग लगने का कारण नहीं पता, जांच टीम गठित
अतुल गर्ग के मुताबिक, आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. संभावना है कि पेंट बनाने में इस्तेमाल होने वाले किसी केमिकल में आग लगने से विस्फोट हुआ है, जिसके चलते वहां रखे केमिकल और पेंट ने आग पकड़ ली. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.