दिल्ली में मुफ्त बस यात्रा कर सकेंगे श्रमिक, केजरीवाल सरकार ने देने वाली है बड़ा तोहफा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 13, 2023, 04:47 PM IST

Delhi DTC Bus Service

Delhi Transport की बसों में अब महिलाओं की तरह ही गरीब श्रमिक भी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे जिसको लेकर केजरीवाल सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाती है लेकिन अब राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार रजिस्टर्ड श्रमिकों को भी इस बड़ी सुविधा का लाभ दे सकती है. इसको लेकर दिल्ली सरकार ने एक प्लान तैयार किया है, अगर वह लागू होता है तो दिल्ली के सभी रजिस्टर्ड श्रमिक दिल्ली की डीटीसी की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे.

इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने श्रम विभाग के साथ समीक्षा बैठक की है. इस दौरान केजरीवाल ने कुछ खास निर्देश दिए हैं. इसमें कहा गया है कि डीटीसी के साथ श्रम विभाग मिलकर श्रमिकों के लिए एक बेहतर कार्य योजना को तैयार करें और दिल्ली में मुफ्त बस सफर की सुविधा प्रदान करें.

'मिट्टी में मिला दूंगा', सीएम योगी के बयान पर अमल कर रही यूपी पुलिस, बेटा ढेर, अब अतीक पर खतरा?  

बांटे गए थे DTC BUS Pass

बता दें कि इससे पहले पिछल साल श्रमिकों के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना की शुरुआत की गई थी. इसके तहत 100 श्रमिकों को डीटीसी पास बांटे गए थे लेकिन यह योजना उस दौरान आगे नहीं बढ़ पाई थी लेकिन अब केजरीवाल ने श्रमिकों को लाभ पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारियों को एक बार फिर सख्त निर्देश दिए हैं.

Heat Wave: पारे ने गर्मी की शुरुआत में ही मचाया कहर, तेलंगाना में हीट स्ट्रोक से दिव्यांग समेत 4 की मौत

 

केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्धारित दिनों के अंदर योजना के लिए निर्धारित धन राशियों के प्रभावी इस्तेमाल के लिए बेहतर प्लान तैयार कर उस पर काम सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द श्रमिकों को बसों में मुफ्त यात्रा, ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा और उनके जीवन को सुरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाने के कदम उठाए जाएं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.