Delhi Auto-Taxi Fare: दिल्ली में ऑटो रिक्शा-टैक्सी का सफर हुआ महंगा, कितना बढ़ा किराया, देखें रेट लिस्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 29, 2022, 09:31 AM IST

Auto rickshaw driver

दिल्ली सरकार ने ऑटो रिक्शा और टैक्सी की किराये में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. ऑटो के किराये में 5 रुपये और टैक्सी के में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) में ऑटो रिक्शा और टैक्सी (Auto-Taxi Fare) से सफर करना अब महंगा हो गया है. केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को संशोधित किराए को बढ़ाने की मंजूरी दे दी. यह घोषणा दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों से पहले की गई है. दिल्ली सरकार ने CNG के रेट बढ़ने के बाद यह फैसला लिया है. नए रेट के मुताबिक, ऑटो रिक्शा में शुरुआती डेढ़ किलोमीटर के लिए अब 5 रुपये ज्यादा चार्ज किया जाएगा. जबकि एसी और नॉन-एसी टैक्सी के लिए प्रति किलोमीटर चार्ज में 2 रुपये और 3 रुपये की बढ़ोतरी की है.

जानकारी के मुताबिक, ऑटो-रिक्शा के लिए शुरुआती 1.5 किलोमीटर दूरी के लिए न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है. इसके साथ डेढ़ किलोमीटर के बाद प्रति किलोमीटर पर किराया 9.50 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है. नाइट चार्ज में कोई वृद्धि नहीं किया गया है, यह पहले की तरह अतरिक्त 25 रुपये देना होगा. वहीं, अतिरिक्त सामान के लिए शुल्क 7.50 रुपये की जगह अब 10 रुपये लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 3 महीने बाद नहीं चलेगी ट्विटर-फेसबुक की मनमानी, नोटिफाई हुए नियम, बनाना होगा Grievance Panel

टैक्सी के किराये में भी बढ़ोतरी
इसी तरह टैक्सी के किराये को भी बढ़ाया गया है. नॉन एसी और एसी टैक्सी का किराया पहले 1 किलोमीटर के लिए 25 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है. इसके बाद  यात्रियों को नॉन एसी का किराया प्रति किलोमीटर 14 रुपये की जगह 17 रुपये देने होंगे. वहीं, AC टैक्सी के लिए न्यूनतम किराये के बाद 20 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे देने होंगे. अब तक यह किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर था.

CNG के रेट में बढ़ोतरी के बाद फैसला
बता दें कि ऑटो-रिक्शा के किराये में पिछला बदलाव 2020 में हुआ था. वहीं, काली व पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी के किराये में बढ़ोतरी 9 साल पहले 2013 में हुई थी. गौरतलब है कि दिल्ली में CNG की कीमतों में इसी साल 7 मार्च से 14 बार 22.60 रुपये की वृद्धि हुई थी. यह प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि के कारण है. दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये प्रति किलो है. आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2021 से सीएनजी की कीमतों में 35.21 रुपये तक प्रति किलोग्राम या 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एक अप्रैल 2021 को सीएनजी के रेट 43.40 रुपये थे. 

ये भी पढ़ें- नई शादी वाले जोड़ों को फोन कर रहे चीन के अधिकारी, सवाल है- कब पैदा करोगे बच्चा?

समिति की सिफारिश के बाद सरकार ने दी मंजूरी
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि ऑटो रिक्शा और टैक्सी संघों की तरफ से बार-बार किराये बढ़ाने के आवेदन मिल रहे थे. इसके बाद किराये में वृद्धि को मंजूरी दी गई है. गहलोत ने कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली हमेशा ऑटो और टैक्सी चलाने वाले लोगों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण बने रहने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने देखा है कि हाल के महीनों में भारत में ईंधन की कीमतें बढ़ी हैं, जिससे चालकों के मुनाफे पर असर पड़ा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi news Arvind Kejriwal auto fare Auto-Taxi Fare Taxi Fare