डीएनए हिंदीः अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा (BJP) ने चक्का जाम की पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली का हर व्यक्ति और हर महिला नई शराब नीति से परेशान है, क्योंकि उसके घर के बगल में शराब के ठेके खुल रहे हैं. भाजपा अपनी रणनीति के तहत पूरी दिल्ली में अलग-अलग प्रमुख 15 स्थानों पर चक्का जाम करेगी. यह दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में किया जाएगा. आदेश गुप्ता ने कहा, केजरीवाल पंजाब में शराबबंदी पर रोक लगाने की वकालत कर रहे हैं और दिल्ली को शराब नगरी बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है. वहीं, इस चक्का जाम में भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता अक्षरधाम क्रॉस आल रोड पर मौजूद रहेंगे और सांसद गौतम गंभीर विकास मार्ग स्थित कार बाजार में इसका नेतृत्व करेंगे.
भाजपा के मुताबिक, नई शराब नीति के तहत खोली जा रहीं नई दुकानें अगर गैर पुष्टि क्षेत्र में हों, मास्टर प्लान 2021, निगम के नियमों का पालन न करती हों या विद्यालय और धार्मिक स्थल आदि के बगल में हों, तो इन सबको तुरंत प्रभाव से सील किया जाएगा. इतना ही नहीं, भाजपा निगम के प्रशासन के जरिये या फिर जन आंदोलन के जरिये केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध करेगी.
दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र भी सोमवार से शुरू होगा. अधिकारियों के मुताबिक सोमवार की पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा का सत्र शुरू होगा और दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़ा एक विधेयक सदन में पेश होने की संभावना है. सत्र में एक प्रश्नकाल होगा और सदस्य विशेष उल्लेख के तहत महत्वपूर्ण मुद्दों को उठा सकेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों ने कहा कि सत्र के दौरान, विपक्षी दल भाजपा आबकारी नीति, बढ़ते कोविड मामलों और सार्वजनिक परिवहन की स्थिति के मुद्दों पर आप सरकार को घेरेगी.