डीएनए हिंदीः दिल्ली में ब्लैक स्पॉट्स की वजह से होने वाले सड़क होदसों पर लगाम लगाने के लिए सेव लाइफ फाउंडेशन (SaveLIFE Foundation) ने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर दो ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित किया है. इसमें से एक बुराड़ी रोड पर और दूसरा गांधी विहार में हैं.
साल 2018 से लेकर 2020 तक बुराड़ी रोड पर होने वाले सड़क हादसों के आंकड़े काफी चिंताजनक रहे. इन दो वर्षों में यहां कुल 46 दुर्घटनाएं हुई जिसमें 18 लोगों ने अपनी जान गवाई, वहीं 25 लोग घायल हुए हैं. इसी परेशानी से राहत पाने के लिए सेव लाइफ फाउंडेशन ने बुराड़ी चौक फुटओवर ब्रिज के नीचे और बुराड़ी चौराहे के आसपास प्लास्टिक बैरियर, स्प्रिंग पोस्ट, कोन और ऐसे कई अन्य उपकरण लगाए गए हैं ताकि सड़क हादसों के जोखिम को कम किया जा सके. साथ ही पैदल चलने वालों के लिए भी जगह बढ़ाई जा सके.
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री के 'भोपाली होमोसेक्शुल' वाले कमेंट पर भड़के दिग्विजय सिंह, लगा डाली क्लास
मामले को लेकर सेव लाइफ फाउंडेशन की सार्वजनिक नीति विशेषज्ञ एवं निदेशक करुणा रैना ने कहा, दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए हम कई तरह के कदम उठा रहे हैं. टेंपरेरी बैरिकेड बनाए गए हैं. इससे गाड़ियों को आने जाने में आसानी होगी. साथ ही पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए भी सोचा जा रहा है. इन इलाकों को कैमरों के जरिए मॉनिटर किया जाएगा. हमारी कोशिश रहेगी की इन तरीकों को अपनाकर लोगों को कुछ हद तक ट्रैफिक से निजाद मिल सके और रोड ऐक्सिडेंट भी कम हो सके.
(Report- Anushka Garg)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें