'Delhi Budget पास होने पर भी नहीं ठंडे हो रहे केजरीवाल',जानें किसको कहा अनपढ़ों की जमात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 21, 2023, 06:49 PM IST

Arvind Kejriwal Attacked PM LG VK Saxena

Delhi vs Center Government: आज सुबह केजरीवाल ने पीएम मोदी से हाथ जोड़कर बजट पास करने की गुहार लगाई थी और अब बजट पास होने पर हमला बोल दिया है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के बजट 2023 (Budget 2023) को लेकर आप सरकार और केंद्र सरकार (Delhi vs Center Government) के बीच टकराव बजट पास होने के बाद भी खत्म होता नहीं दिख रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सुबह बजट रोकने को लेकर पीएम मोदी (Kejriwal PM Modi Letter) को पत्र लिख हाथ जोड़कर गुहार लगाई थी कि केंद्र दिल्ली का बजट पास कर दें. दोपहर में केंद्र का बजट पास हो गया. इसके बाद अब दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने एक बार फिर उपराज्यपुाल वीके सक्सेना (VK Saxena) पर हमला बोल दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहली बार बजट की परंपरा तोड़ दी क्योंकि नीचे से ऊपर तक अनपढ़ों की जमात बैठी हैं.

दरअसल, दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लेकर कहा कि एलजी ने कल रात बजट पेश करने की अनुमति दे दी और उन्हें बजट से आपत्ति नहीं थी बल्कि वो चाहते थे कि आप हमारे सामने झूको और हम झुके. केजरीवाल विधानसभा के अंदर बीजेपी पर भी कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं.

Amritpal Singh पर लगा NSA, भागने के लिए बदली गाड़ियां, 5 प्वॉइंट्स में जानें पुलिस ने अब तक क्या बताया

केंद्र सरकार पर भी बरस पड़े अरविंद केजरीवाल

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र ने आज तक बजट पर आपत्ति नहीं की. पहली बार केंद्र ने परंपरा तोड़ी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि संविधान के मुताबिक एलजी का काम मंजूरी देना। एलजी फाइल पर कुछ नहीं लिख सकते हैं.

विधानसभा में अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार को बजट पर आपति करने का कोई अधिकार नहीं है. इन्होंने ऊपर से लेकर नीचे तक अनपढ़ों की जमात बैठा रखी है. उन्होंने कहा कि  हमने 17 मार्च को मुख्य सचिव के पास बजट की फाइल भेजी थी. वो तीन दिन तक फाइल लेकर बैठे रहे. अहंकार की वजह से फाइल रोक रखी थी. हमने केंद्र की आपत्तियों का जवाब दिया. हमने बजट में कोई बदलाव नहीं किया है.

पटना रेलवे स्टेशन पर चल गया था पोर्न वीडियो, पोर्नस्टार Kendra Lust ने भी किया ट्वीट  

बुधवार को पेश होगा बजट 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सुबह पीएम मोदी को पत्र लिखा था और कहा था कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द बजट पास कर दे. उन्होंने अपने बयान में केंद्र सरकार पर राजनीति करने के भी आरोप लगाए थे. हालांकि दोपहर में ही केंद्र सरकार ने बजट को हरी झंडी दे दी थी. जानकारी के मुताबिक कल यानी 22 मार्च बुधवार को दिल्ली विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.