Delhi Cabinet Decision: दिल्ली में बढ़ा विधायक फंड, कैबिनेट ने लिया फैसला, AAP ने LG पर फिर लगाया घटिया राजनीति का आरोप

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 10, 2024, 05:27 PM IST

Delhi Cabinet के फैसलों की जानकारी देती मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज.

Delhi Cabinet Decision: आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में विधानसभा चुनावों से महज कुछ महीने पहले बड़ा फैसला लिया है. माना जा रहा है कि इसके चलते चुनावों से पहले दिल्ली की जनता की जमकर बल्ले-बल्ले हो सकती है.

Delhi Cabinet Decision: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाली दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को विधायकों के फंड में सीधे 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी. राज्य में आगामी फरवरी में संभावित विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले यह फैसला बेहद अहम साबित हो सकता है. सरकार ने कहा है कि इससे विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा विकास कार्य कराने का मौका मिलेगा. माना जा रहा है कि इससे दिल्ली में चुनाव से पहले विकास कार्यों की बाढ़ आ सकती है, जिससे दिल्ली की जनता की जमकर बल्ले-बल्ले हो सकती है. उधर, आप ने एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास से आतिशी का सामान बाहर निकालकर पीडब्ल्यूडी के ताला ठोक देने का मुद्दा भी उठाया है. आप ने फिर से भाजपा और उपराज्यपाल (LG) पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें- UP Assembly Bypolls 2024: सपा-कांग्रेस की राह जुदा, क्या अब यूपी में अहम साबित होंगी मायावती? 


अब 15 करोड़ रुपये खर्च कर पाएंगे विधायक

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को दी. उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार ने विधायक फंड को मौजूदा 10 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये सालाना कर दिया है. इससे विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा विकास कार्य करा पाएंगे.'

'चुनाव नहीं हरा सकती, इसलिए चिंतित है भाजपा'

मुख्यमंत्री आतिशी ने इसके बाद भाजपा और उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर घटिया राजनीति के आरोप लगाए. उन्होंने कहा,'हमें चुनाव में मात नहीं दे सकती है, इस कारण भाजपा चिंतित है. जब सरकार नहीं बन सके तो उन्होंने ऑपरेशन लोट्स शुरू कर दिया और हमारे नेताओं को जेल में ठूंसना शुरू कर दिया. अब वे सीएम आवास पर कब्जा करने की सोच रहे हैं. हम बड़े बंगलों में रहने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं. यदि जरूरत होगी, तो हम सड़क पर बैठकर भी सरकार चलाएंगे. हम दिल्ली के लोगों के दिलों में रहते हैं.' सौरभ भारद्वाज ने कहा,'भाजपा के LG ने दिल्ली सरकार के तमाम कामों में अड़ंगा लगाने के बाद अब मुख्यमंत्री का सामान सीएम आवास से फेंकवा दिया है. 1100 पेड़ों की अवैध कटाई कराने वाले और दिल्ली के गुंडों के हवाले करने वाले LG ने अपना स्तर अब और नीचे गिरा लिया है.'

सामान से भरे कार्टन्स के बीच बैठकर काम करती दिखीं आतिशी, देखें Video

दिल्ली में सीएम आवास से आतिशी का सामान बाहर निकलवाने के विवाद के बीच उनका एक वीडियो सामने आया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से जारी इस वीडियो में आतिशी सामान पैक करने के बाद भरे हुए कार्टन्स के बीच बैठी दिखाई दे रही हैं. आतिशी इन कार्टन्स के बीच एक सोफे पर बैठकर सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर करती दिख रही हैं. यह वीडियो आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा,'जनता के लिए काम करने का जज्बा ये होता है. आम आदमी पार्टी की सरकार अंतिम सांस तक दिल्ली की जनता की सेवा करती रहेगी.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.