'BJP का ऑपरेशन लोटस फेल', सौरभ भारद्वाज बोले- केजरीवाल की मीटिंग में पहुंचे 53 विधायक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 25, 2022, 12:36 PM IST

सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने AAP के विधायकों के फरार होने की झूठी अफवाह उड़ाई थी. बीजेपी की साजिश दिल्ली सरकार को गिराने की है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली में विधायकों की 'खरीद-फरोख्त' की बीजेपी की कथित कोशिश पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाई. बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) के 53 विधायक मौजूद रहे. हालांकि, 7 विधायक मीटिंग में शामिल नहीं हो सके. इससे पहले खबर आई की AAP के कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराने के लिए बीजेपी ने AAP के विधायकों के फरार होने की झूठी अफवाह उड़ाई थी. बीजेपी की साजिश दिल्ली सरकार को गिराने की है. लेकिन बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीेजपी ने AAP के विधायकों को तोड़ने के लिए 4-4 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया था.

ये भी पढ़ें- यहां लगा पेट्रोल-डीजल के वाहनों पर बैन! क्या भारत सरकार भी ले सकती है ऐसा फैसला

AAP के 7 विधायक नहीं हुए मीटिंग में शामिल
उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर विधायक दल की मीटिंग बुलाई थी. इसमें आप के 7 विधायक नहीं पहुंच सके. इनमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हिमाचल में हैं. इनके अलावा सत्येंद्र जैन (जेल), स्पीकर राम निवास गोयल (फॉरेन विजिट), विनय कुमार (राजस्थान), शिवचरण गोयल (राजस्थान), गुलाब सिंह (गुजरात), दिनेश मोहनिया (दिल्ली से बाहर) और मुकेश अहलावत (गुजरात) हैं. हालांकि, इन सभी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोड़ लिया गया.

BJP पर खरीद-फरोख्त का आरोप
इससे पहले AAP ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि उसने हमारे 4 विधायकों को ₹20 करोड़ में खरीदने और धमकाने की कोशिश की. ऐसे में आम आदमी पार्टी को शंका है कि कहीं BJP उनके विधायक तोड़ ना ले. इसलिए बुधवार शाम को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में तय हुआ कि सभी विधायकों को बुलाया जाए. इसी के मद्देनजर सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने घर सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. लेकिन बैठक से पहले कुछ विधायकों के घायब होने की खबर सामने आ रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 4 विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर... संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाया AAP सरकार को गिराने का आरोप 

शराब पॉलिसी को लेकर AAP-BJP के बीच घमासान
बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं. इसके अलावा शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा. विधानसभा की ओर से बुधवार को जारी एक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है. यह सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर जारी राजनीतिक घमासान और भाजपा पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को लुभाने के आरोपों के बीच होने जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- व्हाट्सएप्प और Facebook को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, जारी रहेगी CCI की जांच

BJP ने कहा- उन विधायकों के नाम का खुलास करे AAP
इस बीच भाजपा ने ‘आप’ को उन लोगों के नाम का खुलासा करने की चुनौती दी है, जिन्होंने पार्टी बदलने की पेशकश के साथ उसके विधायकों से कथित रूप से संपर्क किया है. उसने आरोप लगाया कि केजरीवाल नीत पार्टी दिल्ली सरकार के शराब ‘घोटाले’ से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.