'तुम्हारी साजिशों से नहीं टूटेगी दोस्ती,' मनीष सिसोदिया के लिए किसे चेतावनी दे रहे अरविंद केजरीवाल?

Written By अभिषेक शुक्ल | Updated: Jan 05, 2024, 10:36 AM IST

मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

अरविंद केजरीवाल ने अपने राजनीतिक विरोधियों से कहा है कि कितनी ही साजिश क्यों न हो जाए, मनीष सिसोदिया के साथ उनकी दोस्ती नहीं टूटेगी.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर हैं. उनके डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नेता ने मनीष सिसोदिया के साथ पुरानी दोस्ती का हवाला दिया है और विरोधियों से कहा है कि तुम्हारी साजिशों से हमारी दोस्ती नहीं टूटने वाली है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की जोड़ी आंदोलन के दिनों से चर्चा में रही है. दोनों एक-दूसरे के लिए मजबूत स्तंभ बनकर हमेशा खड़े रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने संघर्ष के दिनों की एक तस्वीर भी शेयर की है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया, 'ये दोस्ती बहुत पुरानी है. हमारा स्नेह और भरोसा बहुत मज़बूत है. जनता के लिए काम करने का ये जुनून भी बहुत पुराना है. साज़िश रचने वाले लाख कोशिश कर लें ये भरोसा, ये स्नेह और ये दोस्ती कभी नहीं टूटेगी.'

इसे भी पढ़ें- कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर में फिर उत्पात, खालिस्तानियों ने लिखे भारत विरोधी नारे

11 महीने से जेल में हैं मनीष सिसोदिया
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी ने झूठे केस लगाकर मनीष को पिछले 11 महीने से जेल में रखा हुआ है. लेकिन मनीष इनके ज़ुल्म के आगे डटकर खड़े हैं, इनकी तानाशाही के सामने ना अब तक झुके हैं और ना भविष्य में कभी झुकेंगे. तानाशाही के इस दौर में मनीष का साहस हम सबको प्रेरणा देता है. जन्मदिन मुबारक हो मनीष.'

अटूट है अरविंद केजरीवाल और मनीष की दोस्ती
मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्षामंत्री रहे हैं. उनके एजुकेशन मॉडल को लेकर बहुत चर्चा हुई है. दोनों अन्ना आंदोलन के दिनों से एक-दूसरे के मजबूत स्तंभ रहे हैं.जब अरविंद केजरीवाल RTI एक्टिविस्ट के तौर पर काम कर रहे थे तो आंदोलन की रूपरेखा मनीष सिसोदिया तैयार करते थे.मनीष सिसोदिया राजनीति में आने से पहले पत्रकार थे. उन्होंने राजनीति में कदम रखने से पहले पत्रकारिता से दूरी बना ली थी. वे आबकारी नीति में अनियमितताओं को लेकर जांच के दायरे में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी ने उनके खिलाफ चार्जशीट तैयार की है.

इसे भी पढ़ें- Model Divya Pahuja murder: होटल मालिक के साथ लिव इन में थी दिव्या, मर्डर मिस्ट्री में हैरान करने वाले खुलासे

अरविंद केजरीवाल को बार-बार समन दे रही ED
अरविंद केजरीवाल को ED की ओर से 3 बार समन मिल चुका है. अब चौथा समन भी जारी होने वाला है. उनकी पार्टी गिरफ्तारी की आशंका जाहिर कर रही है. ईडी ने दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल को भी तलब किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.