Delhi Crime: महिला पायलट और उसके पति को भीड़ ने धुना, सामने आया मारपीट का Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 19, 2023, 04:59 PM IST

Delhi Crime: दिल्ली में नाबालिग नौकरानी से मारपीट के आरोप में महिला पायलट को पीटा गया है.

Delhi Viral Video: महिला पायलट और उसके पति पर 10 साल की नाबालिग नौकरानी रखने और उसे टॉर्चर करने का आरोप है. महिला का पति भी एयरलाइन में ही काम करता है.

डीएनए हिंदी: Delhi News- दिल्ली के द्वारका इलाके में एक महिला पायलट और उसके पति की भीड़ ने घर से निकालकर जमकर धुनाई की है. महिला का पति भी एक एयरलाइंस में ही कर्मचारी है. भीड़ ने दोनों पर 10 साल की नाबालिग बच्ची से नौकरानी के तौर पर काम कराने और उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. दोनों पर भीड़ के हमले और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों को भीड़ के पीटने के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बच्ची के शरीर पर निशान देखकर भड़की थी भीड़

द्वारका में रहने वाले कौशिक बागची (36 वर्ष) और पूर्णिमा बागची (33 वर्ष) ने करीब 2 महीने पहले 10 साल की एक बच्ची को नौकरानी के तौर पर रखा था. दोनों पर आरोप है कि वे बच्ची के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे थे और मारपीट कर रहे थे. बच्ची के एक रिश्तेदार ने उसके शरीर पर निशान देखकर दिल्ली पुलिस से शिकायत की. बुधवार सुबह बहुत सारे लोग बागची परिवार के घर पहुंच गए. वहां उन्होंने बच्ची के शरीर पर निशान देखकर हंगामा कर दिया. उस समय पूर्णिमा बागची पायलट की ड्रेस में ही थी. भीड़ ने कौशिक और पूर्णिमा को घर के बाहर खींच लिया. इसके बाद कई महिलाओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों के बाल भी नोंचे गए. तब तक दिल्ली पुलिस की टीम भी वहां पहुंच गई और दोनों को हिरासत में ले लिया.

बाल श्रम कानून के तहत मुकदमा दर्ज

दिल्ली पुलिस के DCP (द्वारका) एम. हर्ष वर्धन के मुताबिक, पुलिस को बुधवार को नाबालिग नौकरानी से मारपीट करने की जानकारी मिली थी. स्थानीय पुलिस जब मौके पर पहुंची तो 10 साल की नाबालिग बच्ची को काम करते हुए पाया. वर्धन ने कहा, बच्ची के साथ दंपती ने मारपीट की थी. आज जब उसका एक रिश्तेदार मौके पर पहुंचा तो उसने उसकी बांहों पर पिटाई के निशान देखकर पुलिस को जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि कौशिक बागची और पूर्णिमा बागची के खिलाफ IPC की कई धाराओं के अलावा बाल श्रम कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया है. 

बच्ची को काउंसलर के पास भेजा गया

DCP वर्धन के मुताबिक, पीड़ित बच्ची को फिलहाल काउंसलर के पास भेजा गया है. काउंसलर उसे इस सदमे से बाहर आने और आगे भी ऐसी घटनाओं के समय किस तरह पुलिस की मदद लेनी है, इस बारे में गाइड करेगी. उन्होंने बताया कि आरोपी दंपती के खिलाफ दर्ज FIR में बच्ची के साथ यौन शोषण जैसा कोई आरोप नहीं लगाया गया है. पीड़िता को आरोपी दंपती के यहां उसके ही एक रिश्तेदार ने काम पर लगाया था, जो खुद करीब के एक घर में नौकरानी के तौर पर काम करती है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.