Delhi Dehradun Vande Bharat: देवभूमि को मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, दिल्लीवासियों के लिए आसान होगा ऋषिकेश, हरिद्वार और मसूरी का सफर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 22, 2023, 12:24 PM IST

Delhi Dehradun Vande Bharat Express

Delhi Dehradun Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से दिल्ली-देहरादून के बीच सफर का समय बेहद कम हो जाएगा और लोगों के लिए उत्तराखंड जाना ज्यादा आसान हो जाएगा.

डीएनए हिंदी: देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कायाकल्प का उदाहरण माना जाता है. हाल ही में पीएम मोदी ने ओडिशा को हावड़ा पुरी रूट (Puri Howrah Vande Bharat Express) पर पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी थी. अब देवभूमि उत्तराखंड को भी 25 मई को पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गिफ्ट देने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस दिन पीएम मोदी दिल्ली-देहरादून रूट (Delhi Dehradun Vande Bharat Train) पर पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और 26 मई से यह ट्रेन आम जनता के लिए सफर पर निकल पड़ेगी.

25 मई को पीएम मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल होंगे. वंदे भारत की सौगात की पुष्टि खुद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ही की है. माना जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सफर से दोनों शहरों के बीच की दूरी को तय करने में साढ़े तीन घंटे कम लगेंगे. अभी रेल यात्रा में इस सफर को पूरा करने में 6 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. 

यूपी के बलिया में गंगा नदी में पलटी सवारियों से भरी नाव, 7 की मौत, कई लापता

PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 14 एसी चेयर कार और दो एग्जिक्यूटिव एसी चेयर कार के कोच होंगे. इस ट्रेन में सफर के दौरान 1,128 यात्री बैठ सकेंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 3 घंटे 20 मिनट में पूरी हो जाएगी. उद्घाटन कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 25 मई को ट्रेन को सुबह 11 बजे दिल्ली से रवाना करेंगे. 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उत्तराखंड को देश की देवभूमि कहा जाता है. मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार जैसे पर्यटन और धार्मिक स्थलों के चलते यहां पर्यटकों की भीड़ रहती है. ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस का इस रूट पर चलना पर्यटन को बढ़ावा देने में अहम साबित हो सकता है. वंदे भारत के इस सफर में यात्रियों को देवभूमि की सुंदरता भी देखने को मिलेगी.

जेल में तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाए गए सत्येंद्र जैन, तस्वीर देख पहचानना भी मुश्किल  

400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का टारगेट

बता दें कि देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 15 फरवरी 2019 को चली थी. वंदे भारत अब तक की सबसे तेज चलने वाली भारतीय ट्रेन है और रेलवे का लक्ष्य में ऐसी करीब 400 ट्रेनें चलाने का है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi Dehradun Vande Bharat Express pm modi Pushkar Singh Dhami