DMRC Alert: दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो ध्यान दें, 2 अक्टूबर को नोएडा-द्वारका के बीच नहीं चलेगी सीधी मेट्रो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 30, 2022, 09:40 PM IST

Representational Photo

Delhi Blue Line Metro: दिल्ली की ब्लू लाइन मेट्रो द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ यमुना बैंक स्टेशन से वैशाली की लाइन को जोड़ती है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आप दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर नोएडा और द्वारका के बीच सफर करते हैं तो हो सावधान हो जाएं. क्योंकि 2 अक्टूबर को इस रूट पर मेट्रो सेवाएं बाधित रहेंगी. डीएमआरसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर दोपहर 2 बजे तक मेट्रो सेवा बंद रहेगी.

दरअसल, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मरम्मत का काम चल रहा है. इसलिए डीएमआरसी (DMRC)  ने दो अक्टूबर दोपहर 2 बजे तक मेट्रो सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है.मेट्रो की ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और यमुना बैंक स्टेशन से वैशाली की लाइन को जोड़ती है. 

ये भी पढ़ें-  Delhi Metro में सीट के लिए भिड़ गईं दो महिलाएं, वीडियो देख लोग बोले- 'अजीब गुंडागर्दी है भाई' 

नोएडा-द्वारका के बीच नहीं मिलेगी सीधी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्लू लाइन पर यमुना बैंक और अक्षरधाम सेक्टर यानी लाइन-3/4 (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) के बीच पटरी पर मरम्मत के निर्धारित काम के कारण 2 अक्टूबर 2022 (रविवार) को दोपहर तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.’ अधिकारियों ने कहा कि दोपहर 2 बजे तक नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से द्वारका या द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- चोरी का ऐसा वीडियो पहले नहीं देखा होगा, चलती Metro से मोबाइल उड़ा ले गई लड़की  

यमुना बैंक से बदलनी होगी दूसरी ट्रेन
DMRC ने कहा कि इस दौरान नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Noida Electronic City) से द्वारका/द्वारका सेक्टर-21 तक ट्रेन सेवाएं दो लूप -द्वारका सेक्टर-21 से यमुना बैंक और यमुना बैंक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक उपलब्ध होंगी. उसने कहा कि इस लाइन पर एक छोर से दूसरी ओर जा रहे यात्रियों को इस दौरान यमुना बैंक से ट्रेन बदलनी होगी. डीएमआरसी ने कहा कि इस दौरान रविवार को द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली तक ट्रेन सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi metro Delhi metro travel time DMRC